43.4 C
New Delhi
Thursday, May 15, 2025

प्रीति और निकिता के दमदार प्रदर्शन से मप्र छह विकेट से जीता

भोपाल। मप्र ने उप्र को छह विकेट से हराकर अंडर-23 सेंट्रल जोन महिला वनडे टूर्नामेंट में आसान जीत दर्ज की है। इस जीत में भोपाल की प्रीति यादव और निकिता का प्रदर्शन शानदार रहा। प्रीति ने जहां तीन विकेट झटकते हुए उप्र को 46 ओवर में 137 रनों पर समेटने में अहम भूमिका निभाई । वहीं निकिता ने 57 रनों की पारी खेलकर मप्र को 42.5 ओवर में छह विकेट की आसान सी जीत दिला दी। मप्र के लिए सोनिया ने 22 रनों की पारी खेली। उधर उप्र के लिए स्वेता ने 26 और शशि ने 23 रनों का योगदान दिया। बता दें कि प्रीति और निकिता मयंक क्रिकेट अकादमी की खिलाड़ी हैं।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles