भोपाल। नौ दिवसीय पांचवीं एशियाई स्कूल हॉकी चैंपियनशिप मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के ऐशबाग स्टेडियम में तीन अप्रैल से 11 अप्रैल तक होगी। इसकी तैयारी इन दिनों जोरों पर चल रही है। आयोजन स्थल को चमकाया जा रहा है। यहां एशिया की आठ टीमें नौ दिनों तक एक-दूसरे हो डाॅज देंगी।प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री विजय शाह ने मंगलवार को बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग इस चैंपियनशिप का आयोजन कर रहा है। पहले पूल में चीन, मलेशिया, यूएई एवं श्रीलंका और दूसरे पूल में भारत, थाईलैंड, सिंगापुर एवं नेपाल को रखा गया है। उन्होंने बताया कि दो अप्रैल को टीमों का पंजीयन, किट एवं पासपोर्ट का परीक्षण, तकनीकी और अन्य समितियों की बैठक होगी।