भोपाल: गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति महामहिम द्रोपदी मुर्मू द्वारा भोपाल, मप्र निवासी व भारतीय रेलवे में कार्यरत 6रेड वर्ल्ड स्नूकर चैम्पियन कमल चावला को राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले विशिष्ट समारोह में भाग लेने हेतु आमंत्रित किया है। यह समारोह राष्ट्रपति भवन में गणतंत्र दिवस 26 जनवरी की शाम 4 बजे आयोजित होगा। समारोह में देश के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विशिष्ट उपलब्धि अर्जित कर देश का गौरव बढाने वाले चुनिंदा खिलाडियों को आमंत्रित किया गया है। साथ ही कमल गणतंत्र दिवस के अवसर पर कर्तव्य पथ पर आयोजित होने वाली गणतंत्र दिवस परेड में भी विशिष्ट अतिथि दीर्घा में गणमान्य अतिथियों के साथ सम्मिलित होगें।
उल्लेखनीय है कि कमल चावला ने हाल ही में मंगोलिया में 6रेड वर्ल्ड स्नूकर चैम्पियनशिप का खिताब जीता है। वे विगत 26 वर्षों से स्नूकर खेल से जुडे हैं। अभी तक उन्होंने 56 अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में 15 पदक जीतकर देश का तिरंगा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फहराया है। डीआरएम कार्यालय हबीबगंज में कार्यरत कमल चावला ने बताया कि 15 अंतरराष्ट्रीय पदक जीतने के बाद महामहिम राष्ट्रपति महोदया द्वारा विशिष्ट समारोह हेतु आमंत्रण पाकर वे अभिभूत हैं। ये उनके जीवन का अति महत्वपूर्ण पल है। मेरे पिताजी सीएल चावला, माताजी, पत्नी सोनल व बेटी शनाया सहित पूरे परिवार के लोग भी अपने आप को अत्यन्त गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।