32.4 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025

मप्र स्टेट बैडमिन्टन के चैम्पियन बने प्रियांशु राजावत व खुशबू पटेल

 

भोपाल। मप्र बैडमिन्टन के प्रतिभावान शटलर 17 वर्षीय प्रियांशु राजावत ने चौथी वरीयता प्राप्त आकाश चौहान (उज्जैन) को सीधे गेमों में 21-18, 21-16 से हराकर मप्र बैडमिन्टन चैम्पियन बनने का गौरव हासिल किया। महिला वर्ग के खिताबी मुकाबले में शीर्ष वरीयता प्राप्त गत विजेता छिन्दवाडा की खुशबू पटेल ने भोपाल की अदिति वर्मा को हराया। इंडियन ऑयल 58वीं इंटर डिस्ट्रिक्ट व 73वीं मप्र स्टेट बैडमिन्टन चैम्पियनशिप का आयोजन भेल स्पोर्ट्स अथारिटी व भोपाल जिला बैडमिन्टन संघ द्वारा भेल स्पोर्ट्स क्लब के बैडमिन्टन हॉल में सम्पन्न हुआ।

भेल के कार्यपालक निदेशक डीके ठाकुर ने भेल के महाप्रबंधक पीके मिश्रा, एम. ईसाडोर, मप्र बैडमिन्टन संघ के महासचिव अनिल चौघुले, एजीएम ईआर बुलुंग, भोपाल जिला बैडमिन्टन संघ के अध्यक्ष बीके शिकारी, आयोजन सचिव जय सिंह, जेएस मूर्ति, रजिस्ट्रार जेएलयू की उपस्थिति में खिलाडियों को पुरस्कृत किया। अतिथियों को स्वागत आयोजन सचिव जय सिंह, राजीव अग्रवाल, जी शेखर, सुनील देसाई, दीप सिंह ने किया।

 

 

जूनियर एशियन बैडमिन्टन चैम्पियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले 17 वर्षीय प्रियांशु ने पूरी प्रतियोगिता में अपने धमाकेदार खेल से सबको प्रभावित किया। खिताबी मुकाबले में उन्होंने अपने सीनियर आकाश चौहान को सीधे गेमों में 21-18, 21-16 से हरा दिया। स्पर्धा में क्वालिफाईंग मुकाबले जीतकर मुख्य ड्रॉ में पहुॅचने वाले प्रियांशु ने क्वार्टर फायनल में तीसरी वरीय आजाद यादव (धार) को 21-6, 21-12 से हराकर सबको चौंका दिया। सुबह खेल गए सेमीफायनल में दूसरी वरीयता प्राप्त अनुभवी अलाप मिश्रा (उज्जैन) को एक घंटे चले मैराथन मुकाबले में 21-14, 10-21, 21-14 से हराकर फायनल में प्रवेश किया था। महिला एकल फायनल मे वर्ल्ड युनिवर्सिटी गेम्स में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने वाली गत विजेता खुशबू पटेल ने थोडा संघर्ष के बाद भोपाल की अदिति वर्मा को 21-14, 21-13 से हराकर अपने खिताबी की रक्षा की।

परिणाम-

पुरूष एकल फायनल
प्रियांशु राजावत (धार) विवि आकाश चौहान (उज्जैन) 21-18, 21-16

महिला एकल फायनल
खुशबू पटेल (छिन्दवाडा) विवि अदिति वर्मा (भोपाल) 21-14, 21-13

पुरूष युगल फायनल
पियूष बोबाडे-शुभम प्रजापति (धार) विवि आकाश चौहान-अनुराग ठक्कर (उज्जैन) 21-18, 21-14

महिला युगल फायनल
कीर्ति प्रसाद-अंशु शर्मा (धार/रतलाम) विवि शवि भटनागर-तनिष्का मालाकार (एमपीबीए) 21-16, 21-18

मिश्रित युगल फायनल
अमन रायकवार-अदिति वर्मा (धार/भोपाल) विवि प्रतीक सिंह-खुशबू पटेल (धार/छिन्दवाडा) 21-17, 21-19

सेमीफायनल के परिणाम-
पुरूष एकल
आकाश चौहान (उज्जैन) विवि शुभम प्रजापति (धार) 15-21, 24-22, 21-12
प्रियांशु राजावत (धार) विवि अलाप मिश्रा (उज्जैन) 21-14, 10-21, 21-14

महिला एकल
खुशबू पटेल (छिन्दवाडा) विवि पलक काकनी (एमपीबीए) 23-21, 21-12
अदिति वर्मा (भोपाल) विवि मिहिका भार्गव (एमपीबीए) 21-17, 21-13

पुरूष युगल
पियूष बोबाडे-शुभम प्रजापति (धार) विवि अलाप मिश्रा-प्रभात सिरसट (उज्जैन) 21-17, 21-16
आकाश चौहान-अनुराग ठक्कर (उज्जैन) विवि निपेन्द्र सिंह-आजाद यादव (धार) 21-21-14, 21-12

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles