भोपाल। मध्यप्रदेश के प्रतिभावान बैडमिंटन खिलाड़ी प्रियांशु राजावत ने एशियन जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में अपना विजयी अभियान जारी रखा है। उन्होंने स्पर्धा के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। जकार्ता में खेली जा रही इस प्रतियोगिता में प्रियांशु ने जापानी शटलर रोयटा को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 21-18, 13-21, 23-21 से पराजित किया। वे एशियन चैंपियनशिप में दूसरी बार भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।