भोपाल: भोपाल के उदित कंबोज ने लखनऊ में आयोजित एक लाख ईनामी राशि वाली ऑल इंडिया टेनिस टूर्नामेंट में डबल खिताब जीते हैं। वे सिंगल के साथ डबल्स में भी चैम्पियन बने। उन्होंने सिंगल फाइनल में यश चौरसिया को हराकर खिताब जीता। जबकि डबल्स में यश चौरसिया के साथ लेकर ही डबल खिताब जीता। उदित-यश की जोड़ी ने फाइनल में जतिन नैन- मयंक शर्मा की जोड़ी को आसानी से सीधे सेटों में 6-2, 6-2 से हराया। भोपाल के एस टेनिस अकादमी सलैया में कोच आदित्य सुर से ट्रेनिंग ले रहे हैं। वे आयकर विभाग भोपाल में कार्यरत हैं।
इसके पूर्व उदित कंबोज ने इसी माह जयपुर में आयोजित अखिल भारतीय सिविल सेवा टेनिस प्रतियोगिता में तीन मेडल जीते थे। वहां कंबोज ने पुरुष ओपन में सिल्वर जीता था। इसके अलावा डबल्स में भी सिल्वर जीता था। जबकि मप्र की पुरुष टीम ने टीम इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता। इसमें भी उदित थे।