रूसी मुक्केबाजों से भिड़ेंगे भारत के मुक्केबाज
भोपाल। प्रोफेशनल बॉक्सिंग के क्रेज को बढ़ावा देने के लिए प्रो बॉक्सिंग नाईट का आयोजन तात्या टोपे स्टेडियम में किया जा रहा है। 24 जनवरी की शाम भोपाल में रूस और भारत के मुक्केबाजों के बीच प्रो बॉक्सिंग के मुकाबले खेले जाएंगे।
प्रो बॉक्सिंग सोसायटी भोपाल द्वारा आयोजित इस नाईट में भोपाल के पांच खिलाड़ी रिंग में अपने जलवे दिखाएंगे। सोसायटी के अध्यक्ष राजीव सिंह ने बताया कि पहली बार भोपाल में प्रो बॉक्सिंग का आयोजन किया जा रहा है। इसमें भारत के पांच नामी मुक्केबाज रशियन मुक्केबाजों को चुनौती देंगे। इनमें एक मुकाबला महिला मुक्केबाजों का भी है। राजीव ने बताया कि कुछ मुकाबले 3-3 मिनट के चार राउंड के और कुछ में छह राउंड के भी होंगे। मुकाबले शाम 7 बजे से शुरू होंगे।
आयोजक मानते हैं कि भोपाल में इस तरह का आयोजन करने से प्रो बॉक्सिंग के प्रति मुक्केबाजों का नजरिया बदलेगा। सोसायटी के अध्यक्ष ने बताया कि भारत से आज ओलंपियन विजेंदर सिंह प्रो बॉक्सिंग में पहुंचे हैं। उन्होंने अब तक अपने सभी मुकाबले जीतकर साबित किया है कि भारतीय मुक्केबाजों का भविष्य उज्ज्वल है। हमारा उद्देश्य भोपाल में इस खेल को स्थापित करना और खिलाड़ियों को प्लेटफार्म देना है।
इनके बीच होगा घमासान
लाइट प्लाय वेट: पूर्णिमा वि. पानियन
लाइट वेट: मिश्रा वि. खासिएव
सुपर लाइट वेट: थापा वि. कोतोव
सुपर वेल्टर वेट: मोंटी वि. रेडमायर
क्रुुसियर वेट: पासी वि. मेदवेद