विदेशी खिलाड़ियों से सजी मावेरिक्स टीम ने कालानी ट्रॉफी अपने नाम की
20वीं महाराजा यशवंतराव होलकर राष्ट्रीय ब्रिज प्रतियोगिता
इन्दौर: यशवंत क्लब में खेली गई 20वीं महाराजा यशवंतराव होलकर राष्ट्रीय ब्रिज प्रतियोगिता के तहत खेली गई होलकर ट्रॉफी पेयर ब्रिज स्पर्धा का खिताब कोलकाता के प्रोसेनजीत मन्ना और भास्कर सरकार ने अपने नाम की। वहीं विदेशी खिलाड़ियों से सजी मावेरिक्स टीम ने कालानी ट्रॉफी जीती।
रविवार को खेले गए फाइनल राउंड के बाद कोलकाता के प्रोसेनजीत मन्ना व भारस्कर सरकार ने 103.30 पाइंट हासिल कर होलकर ट्रॉफी पर कब्जा किया। उन्हें विजेता को एक लाख 75 हजार की इनामी राशि मिली। वहीं दूसरे स्थान पर कोलकाता की ही संजीब भट्टाचार्य व संजीब गांगुली की जोड़ी रही, इन्होंने 95.30 अंक हासिल किए। इन्हें उपविजेता को एक लाख 20 हजार रुपए की राशि मिली। तीसरे स्थान पर पीएस मुखर्जी व सपन देसाई की जोड़ी रही, इन्हें 80 हजार रुपए की इनामी राशि मिली। चौथा स्थान सौमित्र दास व तन्यम मजुमदार ने हासिल किया. इन्हें 45 हजार रुपए की नगद राशि मिली।कालानी ट्रॉफी का खिताब मावेरिक्स टीम ने जीता। इस टीम में इस बार इजराइल के विदेशी खिलाड़ी भी खेल रहे थे। विजेता टीम को तीन लाख 20 हजार रुपए की इनामी राशि मिली। वहीं दूसरे स्थान पर कार्पे डायम की टीम रही। उपविजेता को दो लाख रुपए की इनामी राशि मिली। तीसरे स्थान पर रूईया ब्लेजर्स व चौथे स्थान पर श्री राधे टीम रही। इन्हें क्रमशः एक लाख चालिस हजार व सत्तर हजार रुपए की इनामी राशि मिली।
एसएन झंवर ट्रॉफी टीम अरुण जैन को मिली। वहीं जेएस आनंद ट्रॉफी स्वरेंदु बनर्जी व अजय खरे ने जीती। वहीं जस्टीस आर.के. विजयवर्गीय ट्रॉफी अतानु गांगुली व इंद्रनाथ चटर्जी ने हासिल की। कालानी ट्राफी में लोकल की बेस्ट टीम इन्दौर सिद्धेश्वर की टीम रही रही वहीं दूसरे स्थान पर इन्दौर ब्ल्यूज की टीम रही।
पुरस्कार वितरण सौरव कालानी, श्रीमती पद्मा कालानी, श्रीमती पाल आनंद, संपत झंवर, विनय विजयवर्गीय, श्रीमती किरण नाडर, श्रीमती मोनिका जाजू ने किया। स्वागत अनिल विजयवर्गीय, हेमंत पूरकर, प्रकाश आचार्य ने किया। संचालन जितेश अग्रवाल ने किया।