भोपाल। जनसम्पर्क ने राज को पांच विकेट से तथा स्वराज ने एनएसटी को 18 रनों से हराकर 22वें आईईएस पब्लिक स्कूल इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट 2018 में विजयी शुरुआत की है। ओल्ड कैंपियन मैदान पर खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में दिन के पहले मैच में स्वराज एक्सप्रेस ने नौ विकेट पर 153 रन बनाए। इसमें अजय मौर्य ने 53 और रणधीर ने 30 रन बनाए। एनएसटी की ओर से राघवेंद्र सिंह ने तीन विकेट झटके। मोहन द्विवेदी और उबैद को दो-दो सफलता मिली। जवाब में एनएसटी नौ विकेट पर 135 रनों तक पहुंच पाई। जीतू बागरे ने 57 रन बनाए। मोहन द्विवेदी ने 26 और दामोदर प्रसाद आर्य ने 15 रनों का योगदान दिया। ब्रजेश ने तीन विकेट झटके। दूसरे मैच में राज ने 128 रन बनाए। इसमें जैद ने 26, राम ने 23 रन बनाए। कमलेश राठौर ने दो विकेट झटके। जवाब में जनसम्पर्क ने जरूरी रन 14.2 ओवर में पांच विकेट पर बना लिए। आदिल ने 86 रन बनाए। मनोरंजन को दो विकेट मिले। जनसम्पर्क के आदिल और स्वराज के अजय मौर्य डीजिआना मैन आफ द मैच चुने गए। उन्हें मप्र रणजी टीम के चयनकर्ता ब्रजेश तोमर, मयंक क्रिकेट अकादमी के सचिव डा. सुशील सिंह ठाकुर और एनसीसीसी के कोच भुवन शुक्ला ने पुरस्कृत किया।