31.5 C
New Delhi
Saturday, May 3, 2025

पुजारा-रहाणे ने कायम रखी है मैच में भारत की उम्मीद

बेंगलुरू,भारत और आस्ट्रेलिया के बीच बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे चार टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में मेजबान टीम ने पुजारा और रहाणे के दम पर कुछ हद तक वापसी की है। मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने अपनी दूसरी पारी में चार विकेट के नुकसान पर 213 रन बना लिए हैं और इस तरह उसके पास अब 126 रनों की बढ़त हो गई है। तीसरे दिन की समाप्ति पर चेतेश्वर पुजारा 79 और अजिंक्य रहाणे 40 रन बनाकर नाबाद हैं। दोनों खिलाड़ियों के बीच अब तक पांचवें विकेट के लिए 93 रनों की साझेदारी हो चुकी है।

इससे पहले भारती दूसरी पारी में अभिनव मुकुंद (16) को जोश हेजलवुड ने बोल्ड कर भारत को पहला झटका दिया। इसके बाद लोकेश राहुल (51) को स्टीव ओकीफ ने स्टीव स्मिथ के हाथों कैच आउट करवाया। स्मिथ ने पहली स्लिप में लोकेश राहुल का जबरदस्त कैच लपका। राहुल ने आउट होने से पहले 51 रनों की पारी खेली। यह केएल राहुल के टेस्ट करियर का पांचवां अर्धशतक था। कप्तान विराट कोहली (15) को हेजलवुड ने एलबीडब्ल्यू आउट कर भारत को तीसरा झटका दे दिया। विराट कोहली ने डीआरएस लिया लेकिन फैसला उनके खिलाफ गया। अब तक इस टेस्ट सीरीज में कोहली ने पांच डीआरएस लिए हैं और पांचों बार उन्हें निराश होना पड़ा है।

कोहली के आउट होने के बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए रवींद्र जडेजा कुछ खास नहीं कर सके। उन्हें जोश हेज़लवुड ने 2 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया। इस प्रकार भारत के चौथे विकेट का पतन हुआ। हालांकि, पुजारा और रहाणे ने दिन के खेल की समाप्ति तक भारत को कोई और झटका नहीं लगने दिया।इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 276 रन बनाए। इसी के साथ मेहमान टीम ने भारत पर पहली पारी के आधार पर 87 रनों की बढ़त बना ली। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पहली पारी में सबसे ज़्यादा रन 66 रन शॉन मार्श ने बनाए तो भारत की तरफ से जडेजा ने 63 रन देकर 6 विकेट लिए।

तीसरे दिन भारत की ओर से आर.अश्विन ने मिचेल स्टार्क को 26 रन पर आउट कर विकेट का खाता खोला। अश्विन की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में वो बाउंड्री लाइन पर जडेजा को कैच दे बैठे। दिन की दूसरी सफलता रवींद्र जडेजा ने दिलाई। उन्होंने मैथ्यू वेड को 40 के स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट किया। इसकी अगली ही गेंद पर जडेजा ने नाथन लियॉन को 0 के स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट कर भारत को नौवीं सफलता दिलायी। जडेजा ने आखिरी खिलाड़ी के रूप में जोश हेजलवुड (01) को आउट किया। इसी के साथ उन्होंने पारी में छह विकेट लिए।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles