35.6 C
New Delhi
Monday, April 21, 2025

टीम इंडिया सिर्फ 105 रनों पर ही ढेर

पुणे। ऑस्ट्रेलिया के 260 रनों के जवाब में भारतीय क्रिकेट टीम का बेहद ही खराब प्रदर्शन रहा है। पूरी टीम 40.1 ओवर में 105 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। इस तरह से ऑस्ट्रेलिया को 155 रनों की बढ़त मिल चुकी है। भारत पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया से 155 रन पीछे है। भारतीय टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन केएल राहुल ने बनाए जिन्होंने 64 रनों की पारी खेली। इससे पहले आस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 260 रन बनाए। टीम ने आज पांच गेंद में चार रन और जोड़कर मिशेल स्टार्क के रूप में अपना अंतिम विकेट गंवाया जिन्होंने रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर रविंद्र जडेजा को कैच थमाया। आज स्टार्क ने अपने तेज गेंदबाजी जोड़ीदार जोश हेजलवुड के साथ मिलकर भारत को शुरूआती झटके दिए। सातवें ओवर में स्टार्क की जगह गेंदबाजी आक्रमण में लगाए गए हेजलवुड ने अपनी पांचवीं गेंद पर ही मुरली विजय को विकेटकीपर मैथ्यू वेड के हाथों कैच कराया। विजय ने 19 गेंद में 10 रन बनाए। हेजलवुड की आफ साइड से बाहर की गेंद से छेड़छाड़ की कोशिश में विजय ने वेड को आसान कैच थमाया।
स्टार्क ने दूसरे स्पैल के लिए वापसी करते हुए तीन गेंद में भीतर चेतेश्वर पुजारा और भारतीय कप्तान विराट कोहली को पवेलियन भेजकर भारत का स्कोर तीन विकेट पर 44 रन किया। इस तेज गेंदबाज की बेहतरीन गेंद पुजारा के ग्लव्स को चूमती हुई विकेटकीपर वेड के दस्तानों में चली गई। कोहली भी इसके बाद स्टार्क की आफ साइड से बाहर की गेंद पर खराब शार्ट खेलकर पहली स्लिप में पीटर हैंड्सकोंब को आसान कैच दे बैठे। पिछली चार टेस्ट श्रृंखला में चार दोहरे शतक जड़ने वाले कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 104 पारियों के बाद खाता खोलने में नाकाम रहे। इससे पहले 2014 में कार्डिफ एकदिवसीय मैच में वह खाता नहीं खोल पाए थे।

सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल ने हालांकि एक छोर संभाले रखा। उन्होंने तेज गेंदबाजों के खिलाफ कुछ अच्छे शाट खेले जबकि बायें हाथ के स्पिनर स्टीव ओकीफी पर सीधा छक्का भी मारा। लंच के समय अजिंक्य रहाणे छह रन बनाकर उनका साथ निभा रहे थे। भारतीय टीम अब भी आस्ट्रेलिया ने 190 रन से पीछे है। इससे पहले सुबह भारत ने सिर्फ पांच गेंद के भीतर आस्ट्रेलिया का अंतिम विकेट हासिल किया। आस्ट्रेलिया ने दिन की शुरूआत नौ विकेट पर 256 रन से की। स्टार्क ने अश्विन की दूसरी ही गेंद पर चौका जड़ा लेकिन पांचवीं गेंद को हवा में लहरा गए और जडेजा ने डीप मिडविकेट पर कैच लपका। स्टार्क ने 63 गेंद का सामना करते हुए छह चौके और तीन छक्के मारे।

इस विकेट के साथ अश्विन ने भारत के घरेलू सत्र में सर्वाधिक विकेट चटकाने का पूर्व कप्तान कपिल देव का रिकार्ड तोड़ा। अश्विन ने 63 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। इस आफ स्पिनर ने मौजूदा घरेलू सत्र के 10 मैचों में अब तक 64 विकेट हासिल किए हैं। इससे पहले कपिल ने 1979-80 में 13 टेस्ट में 63 विकेट अपने नाम किए थे। तेज गेंदबाज उमेश यादव ने 32 रन देकर चार जबकि रविंद्र जडेजा ने 74 रन देकर दो विकेट चटकाए।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles