37 C
New Delhi
Saturday, April 19, 2025

पुणे, इंदौर, अजमेर, उदयपुर और गुजरात विवि जीते

भोपाल। साबित्री बाई फुले विवि पुणे ने मनिपाल विवि जयपुर को 215 रनों से हराकर वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट प्रतियोगिता में एकतरफा जीत दर्ज की है। कल खेड़ा स्थित आईईएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस मैदान पर पुणे ने पहले खेलते हुए 40 आेवर में छह विकेट पर 295 रन बनाए। इसमें हर्षद मेहरा ने 122 रनों की पारी खेली। जवाब में मनिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर 18.1 अोवर में 81 रनों पर आउट हो गई। शुभम खत्री ने हैट्रिक सहित छह विकेट झटके। इधर बीयू मैदान पर खेले गए मैच में गुजरात विद्यापीठ ने राहोरी को चार विकेट से, देवी अहिल्या विवि इंदौर ने डीवाई पाटिल विवि को 207 रनों से, एमडीएस अजमेर ने सिंगानिया विवि को 82 रनों से हराया। आरिफ नगर मैदान पर खेले गए मैच में एमएलएस विवि उदयपुर ने गोवा विवि को पांच विकेट से हराया।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles