पुणे । भारत और आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के पुणे स्टेडियम में खेले जा रहे है चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने टी ब्रेक के समय 153 रन पर चार विकेट गवां दिए हैं। मैट रेनशॉ (37) और मिचेल मार्श (2) क्रीज पर हैं। चायकाल से लगभग 15 मिनट पहले रवींद्र जडेजा और आर अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया को लगातर दो झटके दिए। जडेजा ने हैंड्सकॉम्ब (22) और अश्विन ने कप्तान स्टीव स्मिथ (27) को पवेलियन लौटाया। जयंत यादव ने शॉन मॉर्श को कप्तान विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराकर आॅस्ट्रेलिया को दूसरा झटका दिया। मॉर्श ने आउट होने से पहले तीन चौकों की मदद से 16 रन बनाए।
इससे पहले उमेश यादव ने अपने पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर डेविड वॉर्नर को बोल्ड कर भारत को पहली सफलता दिला दी। वॉर्नर 38 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि, यह टीम का 28वां ओवर था। इशांत शर्मा के साथ आर. अश्विन ने गेंदबाजी की शुरुआत की थी। पहला विकेट गिरने के साथ ही दूसरे ओपनर मैट रैनशॉ भी रिटायर्ड हर्ट हो गए। रैनशॉ पेट की खराबी के चलते मैदान से बाहर चले गए।