22.1 C
New Delhi
Saturday, November 23, 2024

Athletics Championship: तीन घंटे 21.31 मिनट में पूरी की रेस,पंजाब की मंजू रानी ने जीती 35 किमी पैदल चाल,

राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी पंजाब की मंजू रानी ने राष्ट्रीय अंतर प्रांत एथलेटिक्स चैंपियनशिप में महिलाओं की 35 किलोमीटर पैदल चाल जीती, लेकिन एशियाई क्वालिफाइंग मार्क नहीं छू सकीं। 24 वर्ष की रानी ने बेहद गर्मी और उमस के बीच तीन घंटे 21 मिनट और 31 सेकंड में रेस पूरी की। एशियाई खेलों का क्वालिफाइंग मार्क 2: 58.30 है। उन्होंने फरवरी में रांची में भारतीय पैदल चाल चैंपियनशिप में 2: 58.30 का समय निकाला था।

हरियाणा के जुनैद खान ने पुरुष वर्ग में तीन घंटे 37 सेकंड का समय निकालकर जीत दर्ज की लेकिन एशियाई खेलों का दो घंटे 35 मिनट का क्वालिफाइंग आंकड़ा नहीं छू सके। राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी राम बाबू ने इस टूर्नामेंट में भाग नहीं लिया। उन्होंने रांची में दो घंटे 31 मिनट 36 सेकंड का समय निकालकर खिताब जीता था।

400 मीटर में हरियाणा की अंजलि ने पार किया क्वालिफाइंग मार्क
महिलाओं की 400 मीटर दौड़ सेमीफाइनल में चार खिलाड़ियों ने 52.96 सेकंड का एशियाई खेल क्वालिफाइंग मार्क पार किया। हरियाणा की अंजलि देवी ने 52. 03 सेकंड का समय निकाला। तमिलनाडु की विद्या राज (52 . 43) दूसरे, हरियाणा की हिमांशी मलिक (52 . 46) तीसरे और महाराष्ट्र की ऐश्वर्या मिश्रा (52 . 73) चौथे स्थान पर रहीं। पुरुष वर्ग में केरल के मुहम्मद अजमल (45 . 51) ने टूर्नामेंट का रिकॉर्ड तोड़ा। वहीं केरल के ही राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी मुहम्मद अनस 45. 63 सेकंड का समय निकालकर सेमीफाइनल हीट में दूसरे स्थान पर रहे। ओडिशा की सरबानी नंदा ने 11. 69 सेकंड का समय निकालकर महिलाओं के 100 मीटर फाइनल में प्रवेश कर लिया। ज्योति याराजी ने 11. 72 सेकंड के साथ फाइनल में जगह बनाई।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles