16.1 C
New Delhi
Monday, November 25, 2024

प्रखर, देवांग, कुशाग्र व अनुष्का ने जीते खिताब

भोपाल। शीर्ष वरीय प्रखर बन्छोर ने देवेश मलिक को 21-11, 21-18 से हराकर यहॉ खेली जा रही 42वीं टीवी पार्थसारथी ओपन भोपाल बैडमिन्टन प्रतियोगिता में अंडर 19 बालक वर्ग का खिताब जीत लिया। वहीं अंडर 15 में देवांग तायडे, अंडर 13 बालक वर्ग में कुशाग्र व अंडर 13 बालिका वर्ग मंे अनुष्का गोलाश ने खिताबी जीत अपने नाम की। महिला एकल में शीर्ष वरीयताधारी गरिमा संजीव फायनल में पहुॅच गई है। पुरूषांे में नवेद, सिद्धार्थ, आशीष गुप्ता, देवेश अगले दौर में पहुॅचे। भेल ऑफीसर्स क्लब व भोपाल जिला बैडमिन्टन संघ के संयुक्त तत्वावधान में प्रतियोगिता भेल ऑफीसर्स क्लब बरखेडा में खेली जा रही है।
जूनियर 19 वर्ग में शीर्ष वरीयता प्राप्त प्रखर बन्छोर ने अपने ताकतवर खेल के सहारे देवेश को पहले गेम में आसानी से 21-11 से हराकर 1-0 की बढत बनाई। दूसरे गेम में देवेश ने अपनी रणनीति में बदलाव किया पर वे प्रखर के सधे हुए स्मैश के सामने नहीं टिक सके। प्रखर ने 21-11, 21-18 से मैच जीता। अंडर 15 में एक और प्रतिभावान खिलाडी देवांग तायडे ने आदित्य ठाकुर को थोडे संघर्ष के बाद सीधे गेमों में 21-11, 21-15 से हराकर खिताबी जीत दर्ज की। दोनो गेम में देवांग ने शुरू से ही बढत बनाई और उसे बरकरार रखा।

अंडर 13 बालक वर्ग के खिताबी मुकाबले में कुशाग्र ने ओजस को सीधे गेमों में 21-9, 21-10 से हराने में ज्यादा पसीना नहीं बहाना पडा। इसी गु्रप के युगल मुकाबले में कुशाग्र ने निखिल के साथ मिलकर ओजस व प्रभाव को कडे मुकाबले में 21-15, 19-21, 21-14 से शिकस्त देकर दूसरी खिताबी जीत दर्ज की। वहीं बालिका अंडर 13 के खिताबी मुकाबले में अनुष्का गोलाश ने गरिमा सप्रे को 21-11, 21-13 से हराकर दूसरा खिताब अपनी झोली में डाला।

अन्य परिणाम-
पुरूष एकल
नवेद विवि राहुल जैन 15-3, 15-4
सिद्धार्थ विवि संदीप शुक्ला 15-6, 15-9
आशीष गुप्ता विवि अश्विन त्रिवेदी 15-12, 15-12
देवेश मलिक विवि शंकर 15-6, 15-9

पुरूष युगल
अभिजीत-रजत विवि फैजान-समी 15-7, 15-10
अरबाज-दीपू विवि अमित दुबे-सिद्धार्थ 15-8, 15-17, 15-9
नवेद-नीरज विवि आदित्य-तरूण 15-9, 15-9

महिला एकल
(सेमीफायनल)-गरिमा संजीव विवि गरिमा सप्रे 21-12, 21-9
सौम्या विवि भूमिका 15-9, 15-9
गरिमा सप्रे विवि माही चौबे 15-17, 15-7, 15-9
रिशीन विवि सिमरन कौर 15-9, 15-9

बालक अंडर 17 एकल (क्वार्टर फायनल)
देवांग तायडे विवि प्रखर शर्मा 15-10, 15-10
शौर्य विवि मसी टोप्पो 17-15, 15-12
मुदित विवि हर्षुल 10-15, 15-10, 15-8

पुरूष 35 वर्ष से अधिक (एकल)
जीतेन्द्र मेहरा विवि विक्रम 15-10, 15-7
पंकज विवि अशोक 22-20, 16-14

पुरूष 35 वर्ष से अधिक (युगल)
जय सक्सैना-पवन विवि कमलेश-सौरभ 19-21, 15-8, 15-9
आदेश-धीरेन्द्र विवि अनुराग-राहुल 15-6, 15-7

पुरूष 45 वर्ष से अधिक (एकल)
लक्ष्मी नारायण विवि सौरभ घोष 15-6, 15-13

पुरूष 45 वर्ष से अधिक (एकल)
राजेश-नरेश विवि उमेश-प्रशांत 15-12, 15-12
कमलेश गुप्ता-हबीब विवि डीपी गोयल-राजेन्द्र 15-13, 15-17, 16-14

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles