22.1 C
New Delhi
Thursday, February 27, 2025

PV Sindhu ने शनिवार को बुसानन ओंगबामरुंगफान को हराकर मलयेशिया मास्टर्स प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश किया

कुआलालंपुर: भारतीय शटलर और दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने शनिवार को थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरुंगफान को हराकर मलयेशिया मास्टर्स प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश किया। उन्होंने महिला एकल के सेमीफाइनल मैच में बुसानन को 13-21, 21-16, 21-12 से हराया। सिंधू का यह 2023 स्पेन मास्टर्स के बाद से किसी टूर्नामेंट का पहला फाइनल भी है।

सिंधू पहला सेट 13-21 से हार गईं, लेकिन अगले दो सेटों में उन्होंने जोरदार वापसी करते हुए टूर्नामेंट के अंतिम दौर में जगह बनाई। भारतीय शटलर ने आखिरी दो सेटों में 21-16 और 21-12 से दबदबा बनाया। भारतीय शटलर रविवार को खेले जाने वाले फाइनल में चीन की वांग झियी से भिड़ेंगी। सिंधू ने शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल दौर में चीन की दुनिया की छठे नंबर की खिलाड़ी हान युए को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। उन्होंने 55 मिनट तक चले मुकाबले में अपनी चीनी प्रतिद्वंद्वी को 13-21, 21-14 और 12-21 से हराया।

इससे पहले टूर्नामेंट में सिमरन सिंघी और रितिका ठाकेर की भारतीय महिला युगल जोड़ी को दूसरे दौर के मैच में मलयेशिया की पर्ल तान और थिनाह मुरलीधरन से 21-17, 21-11 से हार का सामना करना पड़ा। प्री क्वार्टर फाइनल के अन्य मुकाबलों में त्रिशा जॉली और गायत्री गोपीचंद की भारतीय महिला युगल जोड़ी भी यू चिएन हुई और सुंग शुओ युन की चीनी ताइपे की जोड़ी से 18-21, 22-20, 14-21 से हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गई।

मलयेशिया मास्टर्स का आयोजन मलयेशिया के कुआलालंपुर में 21 से 26 मई तक किया जा रहा है। यह बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (BWF) वर्ल्ड टूर सुपर 500 स्तर का टूर्नामेंट है। पीवी सिंधू ने 2013 और 2016 में दो बार प्रतियोगिता में महिला एकल खिताब पर कब्जा किया है, जबकि साइना नेहवाल ने 2017 में खिताब जीता था। एचएस प्रणय ने भी पिछले साल फाइनल में चीन के वेंग होंगयांग को 21-19, 13-21, 21-18 से हराकर पुरुष एकल का खिताब जीता था।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles