भोपाल। पंजाब के पटियाला में 15 से 18 मार्च तक आयोजित 23 वां फेडरेशन कप नेशनल सीनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप -2019 में साई भोपाल के एथलेटिक्स खिलाडी मुरली कुमार गवित व अभिषेक पाल ने एथलेटिक्स में शानदार जीत अर्जित करते हुए क्रमशः प्रथम व दूसरा स्थान प्राप्त किया।
5000 मीटर में एथलेटिक्स खिलाड़ी मुरली कुमार गवित ने 13:54:98 का समय लेकर पहला तो वहीं अभिषेक पाल ने 13:56:62 का दूसरा स्थान अर्जित किया। जबकि 10000 मीटर में भी मुरली व अभिषेक ने क्रमशः 29:21:99 व 29:22:37 का समय निकाल कर प्रथम व दूसरा स्थान प्राप्त किया।
उपरोक्त प्रतियोगिता में उत्कर्ष प्रदर्शन के फलस्वरूप दोनों खिलाड़ी दोहा – 2019 में होने वाले 10000 मीटर वर्ग में एशियन चैम्पियनशिप के लिए क़्वालीफाई किया।