इंदौर: मध्य प्रदेष टेनिस संघ के द्वारा इंदौर टेनिस क्लब में आयोजित की जा रही क्वींस कॉलेज ऑल इण्डिया टेलेन्ट सीरीज जूनियर टेनिस टूर्नामेंट में खेले गए मुख्य दौर के मुकाबलों में मध्यप्रदेष के अनघ अग्रवाल, ऋषव रावल, आरिज खान ने अपने अपने मुकाबले जीतकर प्री-क्वाटरफाइनल में प्रवेष कर लिया है। स्पर्धा का शुभारम्भ श्री रमेष मूलचंदानी, निदेषक, क्वींस कॉलेज एवं श्री अनिल महाजन, अध्यक्ष म. प्र. टेनिस एसोसिएषन के आतिथ्य में किया गया। समारोह का संचालन इरफान अहमद द्वारा किया गया। शेष परिणाम इस प्रकार रहेः-
बालक बर्ग-14 वर्ष आयु (मुख्य दौर)
अनघ अग्रवाल (म.प्र.) विवि जनमेजय सक्सेना (म.प्र.) 6-1, 6-2
ऋषव रावल (म.प्र.) विवि विहॉन नवाब (म.प्र.) 6-4, 6-3
आरिज खान (म.प्र.) विवि गर्व मालपानी (म.प्र.) 6-0, 6-3
ओजस मिश्रा (म.प्र.) विवि ऋषि चौधरी (महा.) 3-6, 6-4, 6-3
चिन्मय मेहता (महा.) विवि वंष खण्डेलवाल (म.प्र) 6-1, 6-1
गौरांग गंगराडे (म.प्र.) विवि अदविथ भार्गव (म.प्र) 7-5, 6-1
अराध्य पाटिल (म.प्र.) विवि यथार्थ यादव (म.प्र) 6-4, 6-1
अदविक गुरू (म.प्र.) विवि जय वगानी (म.प्र) 6-2, 6-3
मंत्रा उपाध्याय (गुज.) विवि आरूष कूलवाल (म.प्र) 7-6(5), 6-4