34.1 C
New Delhi
Friday, May 2, 2025

KL Rahul की कप्तानी पर सवाल उठ रहे हैं, क्या सच में केएल राहुल कप्तानी छोड़ देंगे

नई दिल्ली: IPL 2024 सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) लड़खड़ाती नजर आ रही है. बुधवार (8 मई) को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने लखनऊ के खिलाफ 166 रनों का टारगेट बगैर विकेट गंवाए 9.4 ओवर में ही हासिल कर लिया था. इसके बाद से ही लगातार केएल राहुल की कप्तानी पर सवाल उठ रहे हैं. कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि इस शर्मनाक हार के बाद अब केएल राहुल कप्तानी छोड़ देंगे. बाकी मुकाबलों के लिए निकोलस पूरन को कप्तानी सौंपी जा सकती है. मगर अब इन सभी रिपोर्ट्स को लखनऊ टीम मैनेजमेंट के एक सीनियर अधिकारी ने गलत बताया है. उन्होंने कहा कि हम इस समय कप्तान को हटाने के बारे में बिल्कुल भी नहीं सोच रहे हैं. हमारे पास अब भी प्लेऑफ में पहुंचने का मौका है, उसी पर फोकस कर रहे हैं.

हम अपने अगले मुकाबले के बारे में सोच रहे हैं. कप्तानी में बदलाव का कोई सवाल ही नहीं है.’ उन्होंने कहा, ‘देखिए कई टीमें तो 10वें और 9वें नंबर पर हैं, लेकिन वो भी तो कप्तानी में बदलाव के बारे में नहीं सोच रही हैं. फि हम इस बारे में क्यों सोचें? हमारे पास अब भी मौका (प्लेऑफ का) है, क्योंकि हम छठे नंबर पर हैं. हर किसी टीम का बुरा दिन होता है या कप्तानी खराब हो सकती है. इसका मतलब यह नहीं है कि नेतृत्व में ही बदलाव कर दिया जाए.’

जबकि हाल ही में IPL के एक सूत्र ने नाम ना बताने की शर्त पर पीटीआई से कहा था, ‘दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अगले मैच से पहले 5 दिन का ब्रेक है. फिलहाल कोई फैसला नहीं किया गया है, लेकिन समझा जा रहा है कि अगर राहुल बाकी बचे दो मैच में सिर्फ अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित करने की योजना बनाते हैं तो मैनेजमेंट को कोई दिक्कत नहीं होगी.’ उन्होंने बताया था कि अगले मैच से पहले राहुल कप्तानी छोड़ सकते हैं. केएल राहुल 17 करोड़ रुपये के करार के साथ 2022 सीजन में लखनऊ टीम से जुड़े थे. यह इस टीम का पहला सीजन था. मगर अब रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि 2025 में होने वाली IPL मेगा ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी केएल राहुल को रिलीज कर सकती है.

लखनऊ के खिलाफ बुधवार को हुए मैच में सनराइजर्स के ओपनर्स ट्रेविस हेड ने 30 गेंद पर नाबाद 89 रन और अभिषेक शर्मा ने 28 गेंद पर नाबाद 75 रन बनाए थे. इसके दम पर 58 गेंदों पर 166 रनों के टारगेट को हासिल कर लिया था. इस हार के बाद लखनऊ फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयनका का राहुल के साथ नाराजगी में बात करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles