22.1 C
New Delhi
Saturday, November 23, 2024

राधारमण-आरजीपीवी नोडल क्रिकेट: कल से होंगे क्वार्टर फाइनल मुकाबले

भोपाल। रातीबड़ स्थित राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज के ग्राउण्ड पर चल रहे राधारमण-आरजीपीवी नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट में आज दो मुकाबले हुए। इन मैचों का औपचारिक उद्घाटन राधारमण आयुर्वेदिक मेडीकल कॉलेज एण्ड रिसर्च हॉस्पिटल के डॉ. रोहित आठनारे ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया।

पहला मुकाबला कॉरपोरेट ग्रुप और एसआईआरटी के बीच हुआ। एसआईआरटी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 4 विकिटों के नुकसान पर 167 रन बनाये। इसमें श्याम नारायण सिंह के 52 तथा आकाश चौहान के 50 रनों की आतिशी पारी ने मैच में रोमांच डाल दिया। इसके जवाब में उतरी एसआईआरटी की टीम 20 ओवरों में 9 विकिट गंवाकर केवल 140 रन ही बना सकी और मैच हार गई। कॉरपोरेट ग्रुप के श्याम नारायण सिंह को उनके दोहरे प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। उन्होंने 52 रन बनाने के साथ 4 विकिट भी प्राप्त किये।

दूसरा मुकाबला सिस्टेक, रातीबड़ और सिस्टेक, गांधीनगर के बीच हुआ। सिस्टेक, गांधीनगर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवरों में तेज गति से खेलते हुए 3 विकिट पर 161 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम के बल्लेबाज मनीष चक्रवर्ती ने जोरदार पारी खेलते हुए 80 रन बनाये। वहीं दूसरे बल्लेबाज दिलनवाज अहमद खान ने 33 रन बनाकर टीम को मजबूती दी। सिस्टेक रातीबड़ ने शुरूआत तो अच्छी की लेकिन बाद में लड़खड़ा गई और 12 ओवरों में 6 विकिट पर केवल 105 रन बनाकर यह मैच हार गई। कल से टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल मुकाबले आरंभ होंगे। ये मुकाबले पटेल व मिलेनियम तथा आरआईटीएस व सिस्टेक गांधीनगर के बीच होंगे।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles