कप्तान स्वप्निल की शानदार शतकीय पारी
भोपाल। गुजरात में आयोजित इंटर यूनिसर्विटी वेस्ट जोन क्रिकेट प्रतियोगिता में गुरुवार को नाकआउट मैच में रबिन्द्रनाथ टैगोर विवि ने कॅरियर प्वाइंट विवि कोटा को 233 रनों से हराकर एकतरफा जीत दर्ज की। रबिन्द्रनाथ टैगोर विवि की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 301 रनों का लक्ष्य रखा। इसमें कप्तान स्वप्निल जैसवाल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 137 गेंदों पर 12 चौके और 1 छक्के की मदद से 112 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली। शुभम सोलंकी ने 46 और राहुल शिंदे ने 45 रन का योगदान दिया। जवाब में कॅरियर प्वाइंट विवि की टीम 21.2 ओवरों में 68 रन पर ढेर हो गई। रबिन्द्रनाथ टैगोर विवि के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। पीयूष गंगवार ने दो विकेट लिए। मंजीत मिश्रा, स्वप्निल जैसवाल, कार्तिक चतुर्वेेदी और शुभम सोलंकी को एक-एक सफलता मिली। वहीं 4 खिलाडिय़ों को रन आउट किया गया। स्वप्निल को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया। 21 दिसंबर को सोलापुर विवि विरुद्ध एमएस विवि भरतपुर के मध्य मुकाबला खेला जाएगा। जीतने वाली टीम 22 दिसंबर को रबिन्द्रनाथ टैगोर विवि से खेलेगी।