भोपाल: राधारमण समूह के वार्षिकोत्सव विहान 2024 के तहत चल रही विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं आज समाप्त हो गईं। इसके तहत चौथे व पांचवे दिन गली क्रिकेट, वॉलीबाल तथा खो खो के फाइनल मैच खेले गए।गली क्रिकेट के फाइनल मुकाबले में आरजीआई टीम ने आरआईपीएस को 20 रन से हराया। इस फाइनल मुकाबले में राज सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जहाँ एक ओर बेटिंग करते हुए 14 रन बनाये तो वहीं गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिए।
खो खो में महिला वर्ग में साक्षी खड़गे व उनकी टीम विजेता बनी तो वहीँ सायरा खातून व उनकी टीम उप विजेता बनी। पुरुष वर्ग में यादव सचिन व उनकी टीम विजेता रही तो तुषार खोडले व उनकी टीम रनर अप रही। वालीबाल मुकाबले में दोनों टीमों को चीयर करने बड़ी संख्या में दर्शक विद्यार्थी मैदान के चारों ओर मौजूद रहे। आरआईटीएस और आरजीआई के बीच खेला गया यह मुकाबला बहुत रोमांचक रहा जिसमें दोनों टीमों ने एक दूसरे को जबरदस्त टक्कर दी। कांटे की टक्कर के इस मुकाबले में आरआईटीएस टीम ने चैंपियनशिप पर कब्ज़ा किया तो वहीं आरजीआई की टीम उप विजेता बनी। आरआईटीएस टीम का नेतृत्व कप्तान साहिल खान ने किया। इस टीम के अन्य सदस्यों में सोहराब आलम, साहिल अख्तर, इंजमाम, क्षितिज, अभिनव, और शाहिद खान शामिल थे। राधारमण समूह के चेयरमैन आर आर सक्सेना ने स्पोर्ट्स अधिकारी सतीश शर्मा और उनकी टीम को सफल आयोजन के लिए बधाई दे कर छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की