भोपाल। राधारमण कालेज ने सागर को दस विकेट से हराकर पांचवीं आईसीपीएल टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में विजयी शुरुआत की है। दिन के दूसरे मैच में आईपर ने एमवीएम को छह विकेट से हराया। बाबे आली मैदान पर शुक्रवार से शुरू हुई इस प्रतियोगिता में सागर की टीम 65 रनों पर आउट हो गई। अमित ने चार विकेट लिए। जवाब में राधारमण कालेज ने जरूरी रन बिना कोई विकेट गंवाए बना लिए। दूसरे मैच में एमवीएम ने 140 रन बनाए। ऋषभ ने चार विकेट लिए। जवाब में आईपर ने जरूरी 18.4 ओवर में चार विकेट पर बना लिए। इसमें मोहित ने 44 रन बनाए। शुभारंभ विधायक सुरेंद्रनाथ सिंह ने किया।