भोपाल। राधारमण इन्स्टीट्यूट्स ऑफ टेक्नालॉजी एण्ड साइंस के एमबीए विद्यार्थी राजेश अरक ने हाल ही में महाराष्ट्र चेस बॉक्सिंग एसोसिएशन द्वारा मुम्बई में आयोजित ऑल इंडिया इंटर कॉलेज चेस बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है। राजेश ने यह मेडल माइनस 85 किलोग्राम वर्ग में महाराष्ट्र के प्रतिद्वंदी को हराकर जीता। इसके पूर्व उन्होंने आरंभिक चरणों में पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा और उत्तरप्रदेश के प्रतिद्वंदियों को बहुत ही आसानी से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। उल्लेखनीय है कि होनहार राजेश विगत वर्ष दिसम्बर में तमिलनाडु में आयोजित नेशनल चेस बॉक्सिंग में सिल्वर मेडल जीतकर लाए थे। कल ही उनका चयन जबलपुर में होने जा रहे ओपन स्टेट महापौर चैम्पियनशिप के लिए भोपाल की टीम में हुआ है।
राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्ट्स के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने राजेश को जीत के लिए बधाई देते हुए आगे भी अपना प्रदर्शन बेहतर बनाने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि राजेश में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जगह बनाने की प्रतिभा है तथा राधारमण समूह उन्हें उनके खेल को निखारने हरसंभव सहायता प्रदान करेगा।