स्पेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी राफल नडाल ने बर्सिलोना के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रिया के डोमिननिक थिएम को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। उन्होंने इस मैच में में डोमिननिक को महज 51 मिनट में सीधे सेटों में 6-4, 6-3 से शिकस्त दी। इसके साथ ही नडाल ने 10वीं बार ये खिताब अपने नाम कर लिया। तीसरी वरीयता प्राप्त नडाल ने पिछले ही हफ्ते मोंटे कार्लो मास्टर्स का खिताब भी 10वीं बार जीता था।
थिएम ने सेमीफाइनल मैच में शीर्ष विश्व वरीयता प्राप्त टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे को हराकर उलटफेर करते हुए इस टूर्नामेंट में फाइनल में जगह बनाई थी मगर उन्हें नडाल के हाथों हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही अब नडाल की नजर मई के अंत में शुरू हो रहे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन को 10वीं बार जीतकर नया कीर्तिमान स्थापित करने पर है। खुद नडाल ने भी माना कि पहला सेट काफी जद्दोजहद भरा था। मैच में कुछ भी हो सकता था। हालांकि, मैंने उच्च स्तर पर टेनिस खेला और इसके चलते थिएम ने कुछ गलतियां की’।
बता दें कि इससे पहले अप्रैल में रोजर फेडरर ने राफेल नडाल को हराकर मियामी ओपन का खिताब अपने नाम कर लिया था। नडाल को इस साल फेडरर से तीसरी बार हार का सामना करना पड़ा है। इससे पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल और इंडियन वेल्स में भी नडाल के खिलाफ जीत दर्ज की थी। वहीं नडाल पांचवीं बार मियामी ओपन के फाइनल में हारे अभी तक एक बार भी इस टूर्नामेंट को नहीं जीत सके हैं।