नई दिल्ली: बीसीसीआई इस समय नए हेड कोच की खोज में लगी हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इंटरव्यू हो चुके हैं और अब जल्द ही नए कोच का ऐलान भी कर दिया जाएगा। टीम के मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ ने अपना करार बढ़ाने से इनकार कर दिया था। कोच के बाद बीसीसीआई को नेशनल क्रिकेट अकेडमी के लिए भी नए अध्यक्ष की खोज करनी पड़ सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि राहुल द्रविड़ के दोस्त भी बीसीसीआई में अपना पद छोड़ने का मन बना चुके हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नेशनल क्रिकेट अकेडमी के अध्यक्ष वीवीएस लक्ष्मण अपना करार बढ़ाना नहीं चाहते हैं। लक्ष्मण के मुताबिक अकेडमी का अध्यक्ष रहना बहुत समय मांगता है और वह अब यह समय देने के लिए तैयार नहीं है। उनका करार इस साल के अंत में खत्म हो जाएगा और वह उसे बढ़ाना नहीं चाहते हैं।
वीवीएस लक्ष्मण साल 2021 में अकेडमी के अध्यक्ष बने। उसी साल पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली भी अध्यक्ष बने थे। लक्ष्मण अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहते हैं। इसी वजह से वह एनसीए पद छोड़कर अब कमेंट्री में वापसी करना चाहते हैं।
एनसीए के अध्यक्ष होने के नाते लक्ष्मण पर कापी जिम्मेदारी होती है। वह महिला और पुरुष वर्ग के अलग-अलग एज ग्रुप टीमें सीनियर टीमों को देखते हैं। उनका काम एनसीए में मौजूद खिलाड़ियों की फिटनेस से लेकर उनका फॉर्म तक देखना है। राहुल द्रविड़ की गैरमौजूदगी में वीवीएस लक्ष्मण सीनियर टीम के कोच की जिम्मेदारी भी निभाते हैं। एनसीए को बहुत जल्द बेंगलुरु से दूर शिफ्ट किया जा रहा है जहां ज्यादा जगह और सुविधाएं होगी। यहां तीन क्रिकेट ग्राउंड होंगे और लोगों के रहने की व्यवस्था भी होगी। इस सेंटर ऑफ एक्सीलेंस को बनाने में वीवीएस लक्ष्मण का अहम रोल था। लक्ष्मण ने अब तक इस पर कोई सफाई नहीं दी है।