40.1 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025

पहली बार टीम इंडिया का हिस्सा बनेंगे राहुल द्रविड़ के बेटे, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेलते आएंगे नजर

नई दिल्ली: बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया के दौरे के लिए अंडर 19 टीम का ऐलान किया है। ऑस्ट्रेलिया की अंडर 19 टीम अगले महीने भारत आएगी। इस टीम में कर्नाटक के ऑलराउंडर समित द्रविड़ को भी चुना गया है जो कि पहली बार टीम इंडिया का हिस्सा बनेंगे। समित भारत के पूर्व कप्तान और हेड कोच राहुल द्रविड़ के बेटे हैं।

समित ने हाल ही में कर्नाटक की महाराजा टी20 ट्रॉफी में हिस्सा लिया था। वह मयसुरू वॉरियर्स स्क्वाड की ओर से खेले थे। यह उनका पहला सीनियर टी20 टूर्नामेंट था। उन्होंने सात पारियों में 114 के स्ट्राइक रेट से 82 रन बनाए थे। उन्हें गेंदबाजी का मौका नहीं मिला था।

18 साल के समित ने इस साल कर्नाटक को कूच बिहार ट्रॉफी जिताने में अहम रोल निभाया था। उन्होंने चार दिवसीय मैचों के फॉर्मेंट में खेले गए टूर्नामेंट में गेंद और बल्ले दोनों से ही प्रदर्शन किया था। समित ने 8 मैचों में 362 रन बनाए वहीं 16 विकेट भी हासिल किए। मुंबई के खिलाफ फाइनल में उन्होंने दो विकेट लिए थे।

50 ओवर टीम
टीम रुद्र पटेल (उपकप्तान)(जीसीए), साहिल पारख (एमएएचसीए), कार्तिकेय केपी (केएससीए), मोहम्मद अमान (कप्तान) (यूपीसीए), किरण चोरमले (एमएएचसीए), अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर) ( एमसीए), हरवंश सिंह पंगालिया (विकेटकीपर) (एससीए), समित द्रविड़ (केएससीए), युधाजीत गुहा (सीएबी), समर्थ एन (केएससीए), निखिल कुमार (यूटीसीए), चेतन शर्मा (आरसीए), हार्दिक राज (केएससीए), रोहित राजावत (एमपीसीए), मोहम्मद एनान (केसीए)

चार दिवसीय टीम
वैभव सूर्यवंशी (बिहार सीए), नित्या पंड्या (बीसीए), विहान मल्होत्रा ​​(उपकप्तान) (पीसीए), सोहम पटवर्धन (कप्तान) (एमपीसीए), कार्तिकेय केपी (केएससीए), समित द्रविड़ (केएससीए), अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर) (एमसीए), हरवंश सिंह पंगालिया (विकेटकीपर) (एससीए), चेतन शर्मा (आरसीए), समर्थ एन (केएससीए), आदित्य रावत (सीएयू), निखिल कुमार (यूटीसीए), अनमोलजीत सिंह (पीसीए), आदित्य सिंह (यूपीसीए), मोहम्मद एनान (केसीए) )

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles