38.6 C
New Delhi
Saturday, April 19, 2025

दूसरे टेस्ट में सलामी बल्लेबाज राहुल की हो सकती है वापसी : कुंबले

विशाखापत्तनम। भारत के मुख्य कोच अनिल कुंबले ने साफ तौर पर कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार से शुरू हो रहे दूसरे क्रिकेट टेस्ट में सलामी बल्लेबाज के.एल. राहुल टीम में वापसी करेंगे। पहले टेस्ट में गौतम गंभीर के नाकाम रहने के बाद राहुल को बुलाया गया, जिसने रणजी ट्रॉफी में राजस्थान के खिलाफ दो उम्दा पारियां खेली। कुंबले ने कहा, ‘अभी भी दो दिन बाकी हैं। राहुल चयन के लिए उपलब्ध हैं और हम उसे प्लेइंग इलेवन में चाहते हैं। यही वजह है कि उसे चुना गया।
उन्होंने कहा, ‘राहुल को कानपुर में हैमस्ट्रिंग चोट लगी थी। वो न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट और वनडे नहीं खेल सका। उसने आज 106 रन बनायें और पहली पारी में 76 रन बनाये थे। चूंकि मैच विजाग के करीब हो रहा है, तो टीम में उसे लेना अच्छा रहा। वह चयन के लिए उपलब्ध हैं। इंग्लैंड की टीम में जिम्मी एंडरसन की वापसी की संभावना के बारे में उन्होंने कहा कि फोकस किसी एक व्यक्ति पर नहीं है। उन्होंने कहा, ‘उसने 450 विकेट लिए हैं, लिहाजा उसके पास अनुभव है। वह यहां पहले भी खेल चुका है। इंग्लैंड के लिए वह अहम खिलाड़ी है। आपको अनुभव की जरूरत है और जब ऐसा कोई खिलाड़ी होता है तो टीम मजबूत होती है। हम इंग्लैंड को टीम के रूप में देख रहे हैं और फोकस व्यक्ति विशेष पर नहीं है।

शमी और उमेश ने की उम्दा गेंदबाजी
कुंबले ने भारतीय तेज गेंदबाजों उमेश यादव और मोहम्मद शमी की तारीफ करते हुए कहा, तेज गेंदबाजों का प्रदर्शन अच्छा रहा है। शमी और उमेश ने उम्दा गेंदबाजी की और रिवर्स स्विंग से इंग्लैंड के बल्लेबाजों को परेशान किया। उमेश और शमी ने सिर्फ राजकोट में ही नहीं बल्कि न्यूजीलैंड के खिलाफ भी अच्छी गेंदबाजी की थी। भुवी ने भी अच्छा प्रदर्शन किया।
करनी होगी कैच प्रैक्टिस
भारत ने पहले टेस्ट में छह कैच टपकाये थे। कोच ने कहा, ‘हमने कैचिंग में निराश किया। पिछले साढ़े तीन महीने में तीनों विभाग में प्रदर्शन अच्छा था, लेकिन कैचिंग पर मेहनत करनी होगी। उन्होंने इस बात से भी इनकार किया कि इंग्लैंड के स्पिनर 13 विकेट लेकर हावी रहें जबकि भारतीय स्पिनरों को नौ ही विकेट मिले। उन्होंने कहा, ‘ऐसा नहीं है कि इंग्लैंड के स्पिनरों को भारतीय स्पिनरों से अधिक विकेट मिलने से हमारा नुकसान हुआ है। हम अपनी रणनीति के तहत टीम चुनेंगे। पिच को देखकर ही खेलेंगे। हम 20 विकेट लेकर मैच जीतने के लिए खेलते हैं ।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles