भोपाल। 1100 क्वाटर्स अरेरा कॉलोनी स्थित एम.सी.सी मैदान पर खेली जा रही पांचवी भोपाल क्रिकेट ट्रॉफी प्रतियोगिता में आज के दिन 3 मुकाबले खेले गयें जिसमें पहला मुकाबला राहुल मीना इलेवन और परिणय इलेवन के बीच खेला गया जिसमें टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुये परिणय इलेवन की टीम ने निर्धारित 8 ओवरो में 4 विकेट के नुकसान पर 81 रन बनायें। राहुल मीना क्लब की ओर से चरण सिंह ने 2 विकेट लिये 82 रनों के लक्ष्य का पीछा करने ऊतरी राहुल मीना इलेवन की टीम ने चरण सिंह के आतिशी 40 रनों की मद्द से 1 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य प्राप्त कर लिया इस प्रकार यह मैंच राहुल मीना इलेवन ने 9 विकेट से जीतकर क्वाटर फाईनल मुकाबले में प्रवेश किया मेन ऑफ द मैंच राहुल मीना इलेवन के चरण सिंह को दिया गया। दूसरा मैंच द्विव्य इलेवन और डॉन इलेवन के बीच खेला गया जिसमें द्विव्य इलेवन ने डॉन इलेवन को 15 रनो से हराया मेन ऑफ द मैंच द्विव्य इलेवन के अतुल पचौरी को दिया गया।
अंतिम मैंच नाथ इलेवन और पाठक इलेवन के बीच खेला गया जिसमें नाथ इलेवन ने पाठल इलेवन को 5 विकेट से हराया मेन ऑफ द मैंच नाथ इलेवन के रलून गौस्वामी को दिया गया। इस अवसर पर हमारे बीच ज़िला खेल अधिकारी जोश चाको, महासचिव कांग्रेस महिला मोर्चा बरखा भटनागर उपस्थित थें जिन्होने मेन ऑफ द मैंच खिलाड़ियों पुरूस्कृत किया।