भोपाल। रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड एवं पश्चिम मध्य रेलवे खेल-कूद संघ के संयुक्त तत्वाधान में मेजर ध्यान चंद एस्ट्रोटर्फ हॉकी ग्राउंड, मयूर पार्क, भोपाल में 77 वीं अखिल भारतीय रेलवे हॉकी पुरुष प्रतियोगिता के लीग स्टेज का आयोजन किया जा रहा है.
इस प्रतियोगिता में आज का मैच रेखा यादव सचिव रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड नई दिल्ली के मुख्य आतिथ्य में खेला गया. इस अवसर पर प्रवीण कुमार स्पोर्ट्स कोऑर्डिनेटर रेलवे बोर्ड भी उपस्थित थे.
आज का पहला मैच रेल कोच फैक्ट्री एवं पश्चिम मध्य रेलवे के मध्य खेला गया इस मैच में रेल कोच फैक्ट्री ने 7:1 से जीत दर्ज की. रेल कोच फैक्ट्री की ओर से संदीप सिंह एवं अजमेर सिंह ने दो-दो गोल तथा दीपक, अमित एवं गगनदीप ने एक-एक गोल किए.
दूसरा मैच डीएलडब्लू एवं दक्षिण पूर्व मध्य रेल के मध्य खेला गया जिसमें डीएलडब्ल्यू ने 6:5 से जीत दर्ज की. डीएलडब्ल्यू की ओर से लक्ष्मी यादव एवं अमित ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए दो-दो गोल मारे.
तीसरा मैच उत्तर पश्चिम रेलवे एवं दक्षिण पश्चिम रेलवे के मध्य खेला गया जिसमें उत्तर पश्चिम रेलवे ने 4:1 से जीत दर्ज की. उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से कप्तान नवीन ने तीन गोल मारते हुए टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
SEE THIS ALSO – ग्लोबल स्पोर्ट्स शो में मध्य प्रदेश के खेल मॉडल की सराहना
चतुर्थ मैच पूर्व रेल एवं रेल व्हील फैक्ट्री के मध्य खेला गया जिसमें पूर्व रेल ने 7:0 से जीत हासिल की. पूर्व रेल की ओर से सौरभ ने दो गोल किये .
इन लीग मैचों में अंकों के आधार पर पूल ए से रेल कोच फैक्ट्री एवं पश्चिम मध्य रेलवे तथा पूल डी से दक्षिण मध्य रेलवे एवं पूर्व रेलवे ने चेन्नई में 19 से 22 दिसंबर 2018 तक आयोजित 77वीं अखिल भारतीय रेलवे पुरुष हॉकी प्रतियोगिता के नॉक आउट स्टेज हेतु क्वालीफाई किया है