भोपाल: 11वीं एशियन 6 रेड स्नूकर चैम्पियनशिप में कॉस्य पदक जीतकर अपने गृह नगर, भोपाल लौटे पूर्व वर्ल्ड न.2 कमल चावला का आज डीआरएम कार्यालय, भोपाल में अभिनंदन किया गया। रेलवे में कार्यरत कमल का यह 14वॉ अंतरराष्ट्रीय पदक है। 6 रेड एशियन चैम्पियनशिप रियाद (साउदी अरब) में खेली गई थी। डीआरएम कार्यालय, भोपाल में डीआरएम, भोपाल देवाशीष त्रिपाठी ने कमल के 14 अंतरराष्ट्रीय पदक जीतने पर उनकी मुक्तकंठ से प्रशंसा की।
उन्होंने कहा कि कमल की उपलब्धि पर पूरा रेलवे परिवार गौरवान्वित हुआ है। आप रेलवे परिवार के गौरव हैं, जो दो दशकों से राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर रेलवे का मान बढा रहे हैं। इस अवसर पर रितुराज शर्मा सीनियर डीईएन एवं विजय सिंह, सीनियर डीपीओ भोपाल ने भी कमल की तारीफ करते हुए उन्हें भविष्य में आयोजित होने वाली वर्ल्ड चैम्पियनशिप में भी पदक जीतने हेतु कडी मेहनत करने को कहा तथा शुभकामनाएं दी।