भोपाल। अंडर-12 रेलवे मास्टर कप क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को रेलवे यूथ और मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकादमी ने अपने-अपने मैच जीते। रेलवे मैदान में खेले गए पहले मैच में एनसीसीसी ने 25 ओवर में 126 रन बनाए । अरशद ने 44 और आदर्श ने 36 रन बनाए। रेलवे यूथ की ओर से अभिषेक ने तीन और सार्थक और ऋषभ ने एक-एक विकेट लिए। जवाब में रेलवे ने दो विकेट के नुकसान पर 24 ओवर में मैच जीत लिया। अभिषेक यादव ने 52 और निखिल ने 47 नाबाद रन बनाए। अभिषेक यादव मैन ऑफ द मैच रहे। दूसरे मैच में मयंक चतुर्वेदी ने 197 रन बनाए तनुज 68 और हर्षित ने 37 रन बनाए। अरेरा से गौरांग और गिरीश ने एक-एक विकेट लिए। जवाब में अरेरा 105 रन पर ऑल आउट हो गई। गिरीश ने 21 और अक्षत ने 20 रन बनाए। सिद्धांत और दैविक ने दो-दो विकेट लिए। मयंक ने मैच 93 रन से जीता। मैन ऑफ द मैच तनुज रहे।