31.5 C
New Delhi
Tuesday, May 20, 2025

वैभव के अर्धशतक से रेलवे यूथ जीता

भोपाल। प्रथम चैम्पियन्स ट्रॉफी ओपन के ओपन वर्ग में आज का मैच राइजिंग स्टार क्लब और रेलवे यूथ क्लब के मध्य खेला गया। जिसमे राइजिंग स्टार ने टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया, पहले बल्लेबाजी करते हुए रेलवे यूथ क्लब ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 194 रन बनाए जिसमे वैभव ने 27 गेंद पर 51 राजेंद्र ने 14 गेंद पर 31 राहुल ने 31 कमलेश ने 30 रन बनाए । राइजिंग स्टार क्लब की तरफ से जावेद फैसल और अंकित ने २-2 और शोएब ने 1 विकेट लिया ।

जवाबी पारी खेलने उतरी राइजिंग स्टार क्लब की टीम 151 रन बनाकर आलआउट हो गयी राइजिंग स्टार क्लब की तरफ से फैसल ने 48 खुर्रम ने 43 और बॉबी ने 40 रनों का योगदान दिया । रेलवे यूथ क्लब की तरफ से राजेंद्र ने 5, आदर्श ने 2 , शुभम और आदि पाठक ने ने 1 1 विकेट लिया। रेलवे युथ क्लब ने यह मैच ने यह मैच 43 रनो से जीत लिया । मैच ऑफ़ द मैच रेलवे युथ क्लब के राजेंद्र दोहरा प्रदर्शन 31 रन और 5 विकेट रहे उन्हें वरिष्ठ क्रिकेटर नंदजीत सिंह और सेन्ट माइकल के कोच समद ने पुरुस्कृत किया। इस अवसर पर आयोजन सचिव योगेन्द्र व्यास भी उपस्थित थे ।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles