भोपाल। अंकुश सिंह के चार गोल से रेलवे यूथ क्लब ने रॉयल रोज क्लब को 5-2 से पराजित कर तीन मैचों की सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया। रेलवे मैदान पर रविवार को खेले गए तीसरे और निर्णायक मुकाबले में अंकुश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक के बाद एक चार गोल दागे, साथ ही रेलवे के ही राहुल ने एक गोल किया। वहीं रॉयल रोज से सौरभ और मोहित के बूट से एक-एक गोल आए। सीरीज के पहले मैच में रेलवे यूथ ने रॉयल रोज को 8-3 से और दूसरे मैच में रॉयल रोज ने रेलवे यूथ को 4-1 से हराया था। निशू तीर्थानी को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।