रेलवे ने एयर इंडिया को पेनाॅल्टी शूट आउट मुकाबले में 2-1 से मात दी। निर्धारित समय में दोनों टीमें 2-2 गोल से बराबरी पर रही। रेलवे की ओर से अमित रोहिदास ने 6वें मिनिट में पेनाल्टी कार्नर से और प्रदीप सिंह 22वें मिनिट में मैदानी गोल दागा। एयर इंडिया टीम के खिलाड़ी अर्जुन शर्मा ने चैथे मिनिट में मैदानी गोल व गगनदीप सिंह ने 44वें मिनिट में पेनाल्टी स्ट्रोक पर गोल बनाया। रोमांचक मैच निर्धारित समय तक 2-2 से बराबर रहा।
पेनाल्टी शूट आउट में रेलवे के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी तलविन्दर सिंह व कप्तान गुरप्रीत सिंह ने गोल दागे। एयर इंडिया की ओरसे ए.बी. चियन्ना ही एक मात्र गोल दाग पाए। भोपाली ओसाफ उर रहमान असफल रहे व अनुभवी अर्जुन हलप्पा भी सफलता हासिल नहीं कर सके। कल तीसरे स्थान के लिए सांय 4.30 बजे एयर इंडिया और ओएनजीसी के मध्य मैच खेला जाएगा। जबकि 51 लाख रूपये की ईनामी राशि का फायनल मुकाबला रेलवे और बीपीसीएल के मध्य सांय 6.30 बजे खेला जायेगा।
रेलवे टीम के खिलाड़ी प्रदीप सिंह मैन आॅफ द मैच बने जिन्हें मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश के डीजीपी (पुलिस महानिदेशक) श्री ऋषि कुमार शुक्ला द्वारा ट्राॅफी और सम्माननिधि प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर संचालक खेल और युवा कल्याण श्री उपेन्द्र जैन सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी, ओलम्पियन एवं अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी उपस्थित थे।
शूट आउट में बी.पी.सी.एल. ने दो के मुकाबले तीन गोल से जीता मैच
ऐशबाग स्टेडियम पर चल रहे औबेदुल्ला खां हेरिटेज कप हाॅकी टूर्नांमेंट के अंतर्गत आज खेले गए पहले मैच में भारत पेट्रोलियम कार्पाेरेशन लिमिटेड और आॅइल एण्ड नेचुरल गैस कार्पोरेशन के बीच संघर्षपूर्ण मुकाबला 1-1 से बराबरी पर रहा। जीत हार का फैसला शूट आउट पर किया गया जिसमें बी.पी.सी.एल. ने 2 के मुकाबले 3 गोल से मैच जीतकर फायनल में जगह बनाई। ऐशबाग स्टेडियम के मैदान पर खेले जा रहे औबेदुल्ला खां हेरीटेज कप हाॅकी टूर्नामेंट के पहले मैच में ओ.एन.जी.सी. के खिलाड़ी पी.ए. मसीह ने 9वें मिनिट में पहला फील्ड गोल किया। दोनों टीमों के बीच हुए इस कड़े मुकाबले में बी.पी.सी.एल. की टीम भी पीछे नहीं रही और मैच के 34वें मिनिट में तुषार खाण्डेकर ने अपनी टीम के लिए पहला फील्ड गोल दागकर मैच को 1-1 से बराबरी पर कर दिया। मध्यांतर में दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर थी और यह स्कोर मैच की समाप्ति तक रहा। शूट आउट में बी.पी.सी.एल. की ओर से एस.व्ही. सुनील, वीरेन्द्र लाकड़ा और आमिर खान ने एक-एक गोल किया। जबकि ओ.एन.जी.सी. की तरफ से दिवाकर राम और मंदीप अंतिल ने एक-एक गोल किया। इस तरह शूट आउट मुकाबले में बी.पी.सी.एल. ने 3 और ओ.एन.जी.सी. ने 2 गोल मारे और बी.पी.सी.एल. फायनल में प्रवेश कर गई। मैन आॅफ द मैच बी.पी.सी.एल. के खिलाड़ी तुषार खाण्डेकर बने जिन्हें मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद मुख्य आयकर आयुक्त (म.प्र./छ.ग.) श्री अबरार अहमद द्वारा ट्राॅफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ओलम्पियन श्री असलम शेर खान, जलालुद्दीन रिज़वी, संयुक्त संचालक खेल डाॅं. विनोद प्रधान, उप संचालक श्री पी.एस. बुन्देला आदि भी मौजूद थे