भोपाल। पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर जेपी यादव (116) के तूफानी शतक की मदद से रेलवे मास्टर्स ने जम्बूरी इलेवन को 112 रनों से हराकर स्व. अविनाश संजर स्मृति टी-20 मास्टर्स कप क्रिकेट प्रतियोगिता में एकतरफा जीत दर्ज की है। ओल्ड कैंपियन मैदान पर शनिवार को रेलवे ने एक विकेट पर 220 रन बनाए। इसमें जेपी ने 59 गेंदों में 116 तथा समीर व्यास ने 43 गेंदों में 74 रन बनाए। आबिद अली ने 18 रनों का योगदान दिया। जवाब में जम्बूरी इलेवन नौ विकेट पर 108 रन ही जोड़ पाई। परेश-संजय ने 24-24 रनों की पारी खेली। मुबारक खान, सरगम विश्वकर्मा और नंदजीत सिंह ने दो-दो विकेट लिए। जेपी मैन आफ द मैच रहे। इससे पहले खेले गए प्रदर्शन मैच में एमपीसीजी टुडे आठ विकेट से जीता।