भोपाल। ओबेदुल्लागंज में रायसेन जिला बेसबॉल संघ द्वारा आयोजित 26वीं म.प्र. राज्य जूनियर बालक एवं बालिका बेसबॉल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। नगर के एकमात्र खेल मैदान हाइस्कूल में आयोजित इस तीन दिवसीय आयोजन में प्रदेश के 12 जिलों की बालक एवं बालिका टीमो ने भाग लिया। स्पर्धा सचिव डॉ.भूपेंद्र नागर के अनुसार प्रतियोगिता का उदघाटन श्री सुरेंद्र पटवा मंत्री संस्कृति एवं पर्यटन विभाग द्वारा श्रीमती हरप्रीत कौर बिट्टू रानी अध्यक्ष नगर परिषद ओ.गंज,राजेंद्र अग्रवाल,रविंद्र विजयवर्गीय, गौरीशंकर नागर की उपस्थिति में किया।
इस अवसर पर मंत्री ने बेसबॉल खेलकर प्रतियोगिता का उदघाटन किया एवं खिलाड़ियो को शुभकामनाए दी। जय प्रकाश शर्मा द्वारा उन्हें यादगार स्वरुप एक बेसबॉल स्लेगर प्रदान किया प्रतियोगिता में बालक खिलाड़ियो की आवास व्यवस्था शा.महाविद्यालय छात्रावास एवं बालिकाओ की क्राइस्ट स्कूल की गई थी। तीन दिन तक शानदार मुकाबले खेले गए एवं बालक वर्ग फाइनल में जबलपुर ने रायसेन को 2-0 से तथा बालिका वर्ग में रायसेन ने इंदौर को 11-8 से हराकर खिताब जीता दोनों ही वर्गो में भोपाल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ट खिलाडी का अवार्ड रुक्मणि भिलाला(बालिका) रायसेन एवं सिद्धार्थ वैष्णव जबलपुर(बालक)बेस्ट पिचर का अवार्ड याशिका(इंदौर)राजकुमार देव(इंदौर)को दिया दिया गया। बेस्ट कैचर का अवार्ड शीतल राजपूत(रायसेन)एवं अनुज पटेल(जबलपुर)तथा बेस्ट फील्डर मुसैफ खान(रायसेन) आरती(भोपाल)को दिया गया।
इस अवसर पर मानसिंह,अर्जुन विश्वकर्मा,सिराज अंसारी,विश्वास खेर अंतर्राष्ट्रीय अंपायर,गिरीश उपाधयाय, अक्षय मिश्रा अंतर्राष्ट्रीय खिलाडी,पी. रोबिन विक्रम अवर्डिया को सम्मानित किया गया। पुरूस्कार वितरण राजेंद्र अग्रवाल जी,नरेंद्र शर्मा,रविंद्र विजयवर्गीय,विजय कोठारी,हरप्रीत कौर,दीपू परमार,सतेंद्र पाण्डेय, अध्यक्ष रायसेन जिले ड्राप रोबॉल संघ,गुरमीत सिंह अध्यक्ष रायसेन जिला शतरंज संघ द्वारा किया गया।जय प्रकाश शर्मा अध्यक्ष रायसेन जिला बेसबॉल संघ एवं डॉ.भूपेंद्र नागर स्पर्धा सचिव के अनुसार सर्व श्री संजय कोठारी,विजय जैन,सौरभ कोठारी,नरेंद्र,सिंह,मुकेश खन्ना,मिंटू अरोरा,नरेंद्र शर्मा,डॉ.राहुल शर्मा के द्वारा पुरुस्कार प्रायोजित किया गया एवं सहयोग प्रदान किया गया।इस अवसर पर शांतनु पाण्डेय, जैनब खान,संजय ठाकुर,मनीष साहू,अतुल सेन,मीना पटेल,महेश सोधिया,प्रतीक सोनी,उत्सव शर्मा,सुधीर द्विवेदी को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया कार्यक्रम का संचालन खेल प्रशिक्षक पंकज जैन ने किया।