35.1 C
New Delhi
Friday, May 23, 2025

रायज़ा ने स्कीट में जीता रजत, जूनियर शूटिंग वर्ल्ड कप में भारत का पदक दिवस जारी

नई दिल्ली: ओलंपियन रायज़ा ढिल्लों ने जर्मनी के सुहल में चल रहे आईएसएसएफ जूनियर वर्ल्ड कप में गुरुवार को महिलाओं की स्कीट स्पर्धा में रजत पदक जीतते हुए कठिन और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में शानदार प्रदर्शन किया। रायज़ा ने 60 में से 51 निशाने लगाए, जबकि ग्रेट ब्रिटेन की फीबी बोडली स्कॉट ने 53 के स्कोर के साथ स्वर्ण जीता। मेज़बान जर्मनी की अनाबेला हेटमर को कांस्य मिला। यह रायज़ा का किसी भी स्तर पर पहला व्यक्तिगत आईएसएसएफ वर्ल्ड कप पदक है, और वह अपने अंतिम जूनियर वर्ष में खेल रही हैं। यह भारत का इस प्रतिष्ठित जूनियर वर्ल्ड कप में तीसरा पदक है — कनक के बुधवार को महिलाओं की एयर पिस्टल में जीते स्वर्ण के बाद यह दूसरा रजत है।

शानदार प्रदर्शन

रायज़ा ने क्वालिफिकेशन में शुरुआती तीन राउंड में 71 स्कोर कर चौथे स्थान से शुरुआत की, लेकिन आखिरी दो राउंड में 22 और 23 का स्कोर करते हुए कुल 116 पर पहुंचीं और दूसरे स्थान पर क्वालिफाई किया। हालांकि यह स्थान तीन खिलाड़ियों के बीच हुए 24-शॉट शूट-ऑफ के बाद तय हुआ, जिसमें रायज़ा ने बाज़ी मारी।

फाइनल में उन्होंने शानदार शुरुआत की और पहले 10 टारगेट्स के बाद सिर्फ एक मिस के साथ दूसरे स्थान पर बनी रहीं। फाइनल के बाद रायज़ा ने कहा, “कल मौसम ठीक था, लेकिन आज बहुत ठंड और तेज़ हवा थी।” जैसे-जैसे परिस्थितियां कठिन होती गईं, प्रतिभागियों से मिस होते गए।
कज़ाख़स्तान की लिदिया बशारोवा 20 टारगेट्स के बाद पहले बाहर हुईं। इसके बाद मौजूदा जूनियर वर्ल्ड चैंपियन मेडलिन रसेल (ब्रिटेन) और फिर जूनियर यूरोपियन चैंपियन एरियाना नेमबर (इटली) बाहर हुईं।

40 टारगेट्स के बाद 32 हिट्स के साथ राइज़ा ने भारत के लिए पदक पक्का कर लिया।
स्वर्ण की ओर बढ़ते हुए उन्होंने अगले 20 में से 19 टारगेट गिराए, लेकिन फीबी के तीन निशानों की बढ़त को केवल एक तक ही सीमित कर पाईं और रजत से संतोष करना पड़ा। “हां, आईएसएसएफ वर्ल्ड कप पदक हासिल करना अच्छा लग रहा है। मैंने ओलंपिक से पहले अपनी तकनीक बदली थी और अब उसमें सहज महसूस कर रही हूं। पेरू सीनियर वर्ल्ड कप में फाइनल में पहुंचने से आत्मविश्वास मिला, जो यहां काम आया। अब मेरा अगला लक्ष्य लोनेटो वर्ल्ड कप है”, रायज़ा ने कहा ।

अन्य भारतीय प्रदर्शन (22 मई 2025)
महिला स्कीट:

· वंशिका तिवारी: 109 (22, 23, 21, 20, 23) – 15वां स्थान
· यशस्वी राठौर: 106 (22, 22, 22, 20, 20) – 19वां स्थान
· मोहिका सिसोदिया: 100 (19, 18, 20, 22, 21) – 28वां स्थान

पुरुष स्कीट:

· हरमेहर लल्ली: 117 (24, 22, 22, 24, 25) – 7वां स्थान
· जोरावर सिंह बेदी: 112 (23, 22, 22, 22, 23) – 29वां स्थान
· ईशान सिंह लिब्रा: 111 (25, 22, 22, 20, 22) – 35वां स्थान
· ज्योतिरादित्य सिसोदिया: 110 (20, 23, 23, 21, 23) – 38वां स्थान
· अतुल सिंह राजावत: 105 (22, 20, 22, 22, 19) – 54वां स्थान

10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम:

· उर्वा चौधरी/चिराग शर्मा: 576 – 5वां स्थान
· पुष्पेन्द्र सिंह/संस्कृति बना: 560 – 21वां स्थान

50 मीटर राइफल 3 पोजीशन:

· ऐड्रियन कर्माकर: 589
· वेदांत नितिन वाघमारे: 587
· मनवेन्द्र सिंह शेखावत: 577
· हर्षवर्धन सिंह नरूका: 572
· रोहित कन्यन: 560 (एलिमिनेटेड)

Q300000IA2105250900.20.SKWJ.0.001 Q400000IA2105250900.20.SKMJ.0.001 Q500000TA2205250915.20.APMTJ.0.001

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles