नई दिल्ली: जब आईपीएल की शुरुआत साल 2008 में हुई थी उसी साल शेन वॉर्न की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स इस लीग की चैंपियन बनी थी, लेकिन उसके बाद से ये टीम कभी आईपीएल खिताब नहीं जीत पाई है। आईपीएल 2024 में ये टीम प्लेऑफ में पहुंची जरूर, लेकिन फाइनल में पहुंंचने से चूक गई। टीम का प्रदर्शन ओवरऑल संजू सैमसन की कप्तानी में काफी अच्छा रहा था और यकीन मानिए ये टीम बेहद शानदार दिख रही थी जो खिताब जीतने की दावेदार थी।
अब आईपीएल 2024 से आगे बढ़कर बात आईपीएल 2025 की हो तो इसमें कोई शक नहीं है कि राजस्थान की टीम बदली-बदली सी नजर आने वाली है। इसकी वजह ये है कि आईपीएल 2025 से ठीक पहले मेगा ऑक्शन होगा और राजस्थान को अपने कई खिलाड़ियों को रीलिज करना पड़ेगा, लेकिन इस टीम में कुछ पुराने चेहरे जरूर नजर आएंगे जिसे ये फ्रेंचाइजी रिटेन करेगी। वैसे कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार 6 खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति दी जा सकती है ऐसे में ये टीम अपने 6 धुरंघरों को तो रोकने में जरूर कामयाब रहेगी।
राजस्थान जिन 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है उसमें टीम के कप्तान संजू सैमसन होंगे जो ना सिर्फ शानदार कप्तान हैं बल्कि बल्लेबाज भी हैं और विकेटकीपिंग भी करते हैं। संजू तीनों डिपार्टमेंट में माहिर हैं और जाहिर है राजस्थान अपने कप्तान को शायद ही रिलीज करने का जोखिम उठाएगी। संजू के अलावा ये टीम यशस्वी जायसवाल को भी अपने साथ बनाए रखना चाहेगी जो एक बेहतरीन बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और राजस्थान के लिए उन्होंने रन भी बनाए हैं। रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में जोस बटलर भी होंगे जो तूफानी बल्लेबाज हैं और ये राजस्थान टीम का अहम हिस्सा बन चुके हैं। राजस्थान को बटलर और यशस्वी से बेहतर ओपनिंग जोड़ी शायद ही मिले।
राजस्थान जिस खिलाड़ी को कभी भी रिलीज करने का जोखिम नहीं लेगी उसमें रियान पराग होंगे जिन्होंने साल 2024 में इस टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए थे साथ ही साथ वो एक उपयोगी स्पिनर भी हैं। पराग अब टीम इंडिया का हिस्सा भी बन चुके हैं और राजस्थान उन पर भरोसा जरूर करेगी। ये टीम युजवेंद्र चहल को कभी भी टीम से नहीं निकालेगी जो आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं और 2024 सीजन में भी टीम के लिए उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था। ये टीम जिस खिलाड़ी को रिटेन कर सकती है वो तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट हो सकते हैं जो दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों में से एक हैं।
राजस्थान की टीम में अभी कुल 22 खिलाड़ी हैं जिसमें 8 विदेशी प्लेयर हैं। राजस्थान अगले सीजन के लिए जिन खिलाड़िय़ों को रिलीज कर सकती है उसमें बड़े-बड़े नाम शामिल हो सकते हैं। हालांकि ये खिलाड़ी राजस्थान टीम का अहम हिस्सा हैं, लेकिन मेगा नीलामी से पहले इसके अलावा कोई भी उपाय नहीं है। राजस्थान जिन खिलाड़ियों को रीलिज कर सकती है उसमें शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, कुलदीप सेन, नवदीप सैनी, प्रसिद्ध कृष्णा, संदीप शर्मा, एडम जंपा, रोवमेन पॉवेल, नांद्रे-बर्गर जैसे खिलाड़ी हो सकते हैं।
आईपीएल 2024 में राजस्थान की टीम
संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, शिमरोन हेटमायर, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, डोनोवन फरेरा, कुणाल राठौड़, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप सेन, नवदीप सैनी, प्रसिद्ध कृष्णा, संदीप शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, एडम जंपा , अवेश खान, रोवमैन पॉवेल, शुभम दुबे, टॉम कोहलर-कैडमोर, आबिद मुश्ताक, नांद्रे बर्गर।