22.1 C
New Delhi
Tuesday, March 11, 2025

राजस्थान 20 रन से जीता मैच, जीत से किया आगाज

नई दिल्ली
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के चौथे मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना राजस्थान रॉयल्स से हुआ। मुकाबला राजस्थान के होम ग्राउंड जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया।

इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 20 रन से हराया। राजस्‍थान रॉयल्‍स के कप्‍तान संजू सैमसन ने लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया। संजू सैमसन की नाबाद 82 रन की पारी के दम पर राजस्थान ने लखनऊ को 194 रन का टारगेट दिया।

पहले बैटिंग करते हुए राजस्‍थान रॉयल्‍स को नवीन उल हक ने शुरुआती झटका दिया, जब उन्‍होंने जोस बटलर (11) को विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराया। यशस्‍वी जायसवाल (24) ने कुछ आकर्षक स्‍ट्रोक्‍स खेले, लेकिन मोहसिन खान की गेंद पर वो मिड ऑन पर कृणाल पांड्या को कैच थमाकर डगआउट लौट गए।

सैमसन का पहला अर्धशतक
यहां से कप्‍तान संजू सैमसन और रियान पराग (43) ने रॉयल्‍स की पारी को संभाला। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 93 रन की साझेदारी करके टीम को मजबूत स्‍कोर तक पहुंचाया। संजू सैमसन ने इस बीच लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ अपना पहला अर्धशतक ठोका। उन्‍होंने 33 गेंदों में पचासा पूरा किया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles