नई दिल्ली: मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने आखिरकार नर्वस नाइंटीज का जिंक्स तोड़ा और शतक जमाया। हरियाणा के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उन्होंने शतकीय पारी खेली। रहाणे ने 160 गेंदों में 100 रन पूरे किए। रहाणे के अलावा शिवम दुबे ने भी अच्छी पारी खेली लेकिन वह अपने अर्धशतक के करीब आकर चूक गए।
अजिंक्य रहाणे ने सूर्यकुमार यादव के साथ की साझेदारी
अजिंक्य रहाणे जब बल्लेबाजी करने उतरे तब टीम का स्कोर 48 रन पर दो विकेट था। उन्होंने सूर्यकुमार यादव के साथ रहाणे ने चौथे विकेट के लिए 129 रन की साझेदारी की। सूर्यकुमार वे 86 गेंदों पर 70 रन बनाए। इसके बाद रहाणे और ऑलराउंडर शिवम दुबे के साथ भी साझेदारी की।
रहाणे ने अपनी पारी में 10 चौके लगाए। उनके शतक के बाद ही टीम की लीड 300 के पार पहुंची। यह रहाणे का इस सीजन में पहला शतक था। रहाणे इससे पहले मेघालय के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में 96 रन पर आउट हो गए थे। वहीं सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बरोड़ा के खिलाफ उन्होंने 98 रन बनाए थे,आंद्र प्रदेश के खिलाफ भी वह 95 रन बनाकर आउट हुए। रहाणे 108 रन बनाकर आउट हुए। अनुज ठकराल की गेंद पर वह रोहित प्रमोद को कैच दे बैठे। तब तक उन्होंने 180 रन बनाए थे। वहीं शिवम दुबे ने 65 गेंदों में 48 रन बनाए। वह भी अनुज ठकराल की गेंद पर रोहित प्रमोद को कैच दे बैठे।
मैच का हाल
तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर (58 रन देकर पांच विकेट) की शानदार गेंदबाजी की मदद से मुंबई ने हरियाणा को पहली पारी में 301 रन पर आउट करके 14 रन की बढ़त हासिल की। हरियाणा ने अपनी पहली पारी सुबह पांच विकेट पर 263 रन से आगे बढ़ाई और केवल 38 रन के अंदर अपने बाकी बचे पांच विकेट गंवा दिए। मुंबई की तरफ से शार्दुल के अलावा शम्स मुलानी और तनुष कोटियान ने दो-दो विकेट लिए। मुंबई ने सलामी बल्लेबाज आकाश आनंद (10) , आयुष म्हात्रे (31) और सिद्धेश लाड (43) के विकेट जल्दी गवा दिए थे।