राजकोट | भारतीय कप्तान विराट कोहली का मानना है कि इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के ड्रा छूटने के बाद उनकी टीम आगे के कड़े मुकाबले के लिए तैयार हुई है और उम्मीद जतायी कि खिलाड़ी आगामी मैचों में बेहतर क्षेत्ररक्षण करेंगे। कोहली ने 98 गेंदों पर नाबाद 49 रन बनाए जिससे टीम मैच ड्रा कराने में सफल रही। भारतीय कप्तान ने मैच के बाद कहा, ‘अपने खेल को लेकर नई चीजें जानने का अच्छा मौका था। अपने खेल के अन्य पहलुओं पर अभ्यास करने का इससे बेहतर मौका नहीं मिल सकता था। लय के विपरीत खेलना कुछ अवसरों पर महत्वपूर्ण होता है। इससे आपको बेहतर टीम तैयार करने में मदद मिलती है।’
उन्होंने कहा, ‘खुद को यह आश्वस्त करना महत्वपूर्ण है कि आपके सामने जो भी चुनौती हो आप उससे पार पाने में सक्षम हो। हम पहले और दूसरे दिन बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे। हमने पांच कैच टपकाए और इससे टेस्ट मैच में काफी बड़ा अंतर पैदा हुआ।’ कोहली ने कहा, ‘इंग्लैंड ऐसी टीम है जिसके खिलाफ आप जीत तय मानकर नहीं चल सकते। हमें सुधार करने की जरूरत है। इंग्लैंड की टीम काफी अच्छी है और उसके गेंदबाजों ने लगातार दबाव बनाया। जो कुछ हुआ हमें वह स्वीकार करना होगा।’ इंग्लैंड की दूसरी पारी में अपने करियर का 30वां शतक जड़ने वाले एलिस्टेयर कुक ने कहा कि भारत को पांच मैचों की श्रृंखला के पहले मैच से ही दबाव में डालना महत्वपूर्ण है। कुक ने कहा, ‘ये पांच दिन वास्तव में कड़े थे लेकिन टॉस जीतना अच्छा रहा। भारत में यदि आप 530 का स्कोर बना देते हो तो आप मैच में बने रहते हो। यह अच्छा विकेट था। हमने भारत को तेजी से स्कोर नहीं बनाने दिया। उन्हें 480 पर रोककर हमने अच्छा किया।’
उन्होंने अपने 19 वर्षीय सलामी जोड़ीदार हसीब हमीद की भी तारीफ की जिन्होंने पदार्पण मैच में अर्धशतक जमाया। कुक ने कहा, ‘जिस तरह से हैस (हमीद) ने बल्लेबाजी की वह शानदार थी। हम उन्हें इतना लक्ष्य देना चाहते थे जहां तक उनकी पहुंच नहीं हो। पहले तीन दिन विकेट सपाट था लेकिन इसके बाद इससे काफी टर्न मिलने लग गया। उसने पहली पारी में भी अच्छा प्रदर्शन किया। निश्चित तौर पर हमें एक अच्छा बल्लेबाज मिल गया है। आदिल (राशिद) भी बेहतर क्रिकेटर के रूप में उभरा है।’ मोईन अली को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने कहा, ‘पिच बहुत अच्छी थी। मैंने जो रूट के साथ बल्लेबाजी का आनंद उठाया। हमें ऐसा अहसास हो रहा है कि हमने बहुत अच्छी तैयारी की थी। हमने यहां स्पिन को बहुत अच्छी तरह से खेला।’