भोपाल। राजधानी भोपाल में मयूर पार्क के समीप स्थित मेजर ध्यानचंद हाॅकी खेल परिसर में 10 सितम्बर,2018 से खेले जा रहे राजमाता विजयाराजे सिंधिया महिला हाॅकी कप टूर्नामेन्ट का 15 सितम्बर को सायं 4:00 बजे समापन होगा। राजमाता विजयाराजे सिंधिया महिला हाॅकी कप टूर्नामेन्ट के अंतर्गत आज खेले गये दो सेमी फायनल मुकाबलों में म.प्र. महिला हाॅकी अकादमी और इण्डियन रेल्वे की टीमों ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर फायनल में जगह बनाई।

फायनल मुकाबला म.प्र. हाॅकी अकादमी और इण्डियन रेल्वे के मध्य शनिवार 15 सितम्बर को सायं 4:00 बजे से खेला जायेगा। इससे पूर्व दोपहर 2:00 बजे से तीसरे स्थान के लिए सोनीपत हाॅकी अकादमी और बीओआरएल बीना के बीच मुकाबला होगा। मध्यप्रदेश की राज्यपाल महोदया मान. श्रीमती आनंदीबेन पटेल के मुख्य आतिथ्य में आयोजित समापन समारोह की अध्यक्षता प्रदेश की खेल और युवा कल्याण मंत्री मान. यशोधरा राजे सिंधिया करेंगी। समापन समारोह में विजेता, उपविजेता टीमों और खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया जायेगा।
पहला सेमीफाइनल मैच इण्डियन रेल्वे और सोनीपत हाॅकी अकादमी हरियाणा के बीच खेला गया जिसमे हरियाणा को 2-1 से शिकस्त मिली। जबकि दूसरा सेमीफाइनल मैच मध्यप्रदेश महिला हाॅकी अकादमी और भारत ओमान रिफायनरी लिमि. बीना के बीच खेला गया। जिसमे मध्यप्रदेश महिला हाॅकी अकादमी ने यह मुकाबला 1-0 से जीत लिया।