भोपाल। राकेश वर्मा क्लब ने एचएनसी क्लब को 101 रनों से हराकर चौथी विधायक विश्वास सारंग अखिल भारतीय टेनिस बॉल नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता में एकतरफा जीत दर्ज की है। गोविंदपुरा रामलीला मैदान पर खेली जा रही इस प्रतियोगिता में मंगलवार को राकेश वर्मा फेंस क्लब ने पहले खेलते हुए निर्धारित आठ ओवर में दो विकेट पर 141 रन बनाए। इसमें सचिन ने 23 गेंदों में 70 और केटी ने 22 गेंदों में 54 रनों की पारी खेली। शानू को एक विकेट मिला। जवाब में एचएनसी क्लब आठ ओवर में नौ विकेट पर 39 रन ही बना पाई। उसकी ओर से अन्ना 11 और और शानू 12 रन बना पाए। आनंद ने चार विकेट झटके। सचिन मैन आफ द मैच चुने गए। एक अन्य मैच में मनीष इलेवन ने सौहेल एकादश को आठ विकेट से हराया।