नई दिल्ली। क्रिकेट को क्रिकेट का भगवान देने वाले व दिग्गज क्रिकेटर और भारत रत्न सचिन तेंदुलकर के कोच रमाकांत आचरेकर का बुधवार को मुंबई में निधन हो गया है, वे 87 साल के थे. सचिन को बचपन से लेकर ‘क्रिकेट के भगवान’ बनाने में आचरेकर का योगदान सबसे ज्यादा रहा है. सचिन ने शुरुआती दिनों में आचरेकर से क्रिकेट सीखा और उनके साथ पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली भी ट्रेनिंग लिया करते थे. आचरेकर को द्रोणाचार्य अवॉर्ड और पद्मश्री से सम्मानित भी किया जा चुका है.
हाल ही में सचिन ने गुरु पूर्णिमा पर ट्वीट कर अपने बचपन के कोच रमाकांत आचरेकर के प्रति सम्मान व्यक्त किया था. सचिन ने कोच के साथ तस्वीर भी शेयर की, जिसमें वे अपने गुरु के पैर छूते नजर आ रहे हैं. इस मौके पर उनके साथ करीबी दोस्त अतुल राणाडे भी मौजूद थे.
आचरेकर के निधन पर क्रिकेट बोर्ड BCCI ने दुख जताया है. अपने ट्वीट में बीसीसीआई ने लिखा, ‘आचरेकर ने न सिर्फ देश को महान क्रिकेटर दिए बल्कि उन्हें बेहतरीन इंसान भी बनाया. क्रिकेट में उनका योगदान हमेशा याद किया जाएगा.’