33.5 C
New Delhi
Monday, April 14, 2025

Ranji Trophy 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले 17 फरवरी से, यहां जानें चारों टीमों की प्लेइंग इलेवन

नई दिल्ली: रणजी ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले 17 फरवरी से शुरू हुए। पहले सेमीफाइल गुजरात और केरल के बीच अहमदाबाद में खेला जा रहा है। वहीं दूसरा मुकाबला विदर्भ और मुंबई के बीच है नागपुर में है। केरल और विदर्भ ने टॉस जीता और दोनों ही टीमों ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

मुंबई बनाम विदर्भ

विदर्भ (प्लेइंग इलेवन): अथर्व तायडे, ध्रुव शौरी, दानिश मालेवार, करुण नायर, यश राठौड़, अक्षय वाडकर (विकेटकीपर/कप्तान), हर्ष दुबे, नचिकेत भुटे, दर्शन नालकंडे, यश ठाकुर, पार्थ रेखाडे

मुंबई (प्लेइंग इलेवन): आयुष म्हात्रे, आकाश आनंद (विकेटकीपर), सिद्धेश लाड, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, शम्स मुलानी, शार्दुल ठाकुर, तनुष कोटियन, मोहित अवस्थी, रॉयस्टन डायस

केरल बनाम गुजरात

केरला ने गुजरात के खिलाफ एक अतिरिक्त बल्लेबाज को मौका देने का फैसला किया। इसी कारण 18 साल के अहमद इमरान को डेब्यू का मौका मिला। उन्हें शाउर रॉजर की जगह मौका मिला है। इसके अलावा बासिल थंपी के चोटिल होने के कारण वरुण की एंट्री हुई हैं। वहीं गुजरात ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है।

केरल (प्लेइंग इलेवन): अक्षय चंद्रन, रोहन कुन्नुम्मल, अहमद इमरान, सचिन बेबी (कप्तान), जलज सक्सेना, वरुण नयनार, सलमान निज़ार, मोहम्मद अज़हरुद्दीन (डब्ल्यू), आदित्य सरवटे, एमडी निधिश, नेदुमंकुझी बासिल

गुजरात (प्लेइंग इलेवन): प्रियांक पांचाल, आर्या देसाई, सिद्धार्थ देसाई, मनन हिंगराजिया, जयमीत पटेल, उर्विल पटेल (विकेटकीपर), चिंतन गाजा (कप्तान), विशाल जयसवाल, रवि बिश्नोई, अर्जन नागवासवाला, प्रियाजित्सिंग जडेजा

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles