चंद्रकांत साकुरे ने 4 विकेट झटके
धर्मशाला। मध्यप्रदेश ग्रुप ए मैच में बड़ौदा के खिलाफ जीत से एक कदम दूर है। दूसरी पारी में 293 रन बनाए, जिससे उसने बड़ौदा के सामने 347 रन का लक्ष्य रखा और तीसरे दिन स्टंप्स तक बड़ौदा को नौ विकेट 114 रन के स्कोर पर ला पटका है। अंतिम दिन मप्र को जीतने के लिए एक मात्र विकेट झटकना होगा। चंद्रकांत साकुरे ने 17 रन पर चार विकेट लिए। मप्र के लिए हरप्रीत सिंह ने 73 और पुनीत दाते ने नाबाद 41 रनों की पारी खेली। टीम के लिए ईश्वर पांडे ने महत्वपूर्ण 36 रन का योगदान दिया। अतीत सेठ ने 51 रन देकर चार विकेट लिए।