नई दिल्ली। दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण का असर रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट पर भी दिख रहा है। मुंबई और रेलवे के बीच गुरुवार से शुरू हुए चार दिवसीय मैच में मुंबई के बल्लेबाज सिद्धेश लाड ने प्रदूषण से बचने के लिए मास्क पहनकर बल्लेबाजी की। पहले दिन केवल 80 ओवर का ही खेल हो सका। खेल खत्म होने पर मुंबई ने पांच विकेट पर 278 रन बना लिए थे। सिद्धेश 80 रन बनाकर खेल रहे थे। बता दें कि 2016 में प्रदूषण के कारण बंगाल और गुजरात के बीच फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में मैच रद्द कर दिया गया था। श्रीलंका के खिलाड़ियों को 2017 में इसी मैदान में भारत के खिलाफ टेस्ट मैच में मास्क में देखा गया था। बीसीसीबाई ने इसके बाद नवंबर-दिसंबर के महीने में दिल्ली में कोई मैच नहीं कराने का फैसला किया था।