26.9 C
New Delhi
Friday, April 11, 2025

Ranji Trophy: चेतेश्वर पुजारा ने लगाया 18वां दोहरा शतक, इन दो दिग्गजों को छोड़ा पीछे, वापसी पर नजर

नई दिल्ली: भारतीय टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी है। उन्हें जो भी मौके मिल रहे हैं वो उसे भुनाने की कोशिश लगातार कर रहे हैं और उन्होंने अब रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में अपना दोहरा शतक भी लगा दिया। छत्तीसगढ़ के खिलाफ एलीट ग्रुप डी के मुकाबले में पहली पारी में उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक लगाया और टीम के स्कोर को मजबूत स्थिति में पहुंचाने का काम किया।

पुजारा ने लगाया 18वां दोहरा शतक

पुजारा ने छत्तीसगढ़ के खिलाफ पहली पारी में दोहरा शतक लगाया और ये फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका 18वां दोहरा शतक भी रहा। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे ज्यादा दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में अब पुजारा चौथे नंबर पर आ गए और उन्होंने हर्बर्ट सुटक्लिफ और मार्क रामप्रकाश को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने 17-17 दोहरा शतक लगाए थे। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में में सबसे ज्यादा दोहरा शथक लगाने का रिकॉर्ड डॉन ब्रेडमैन के नाम पर दर्ज है जिन्होंने 37 बार ये कमाल किया था।

प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सर्वाधिक दोहरे शतक

37 – डॉन ब्रैडमैन
36 – वैली हैमंड
22 – पैट्सी हेंड्रेन
18 – चेतेश्वर पुजारा
17 – हर्बर्ट सुटक्लिफ
17 – मार्क रामप्रकाश

प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सर्वाधिक दोहरे शतक (भारतीय)

18 – चेतेश्वर पुजारा
11 – विजय मर्चेंट
10 – विजय हजारे
10 – सुनील गावस्कर
10 – राहुल द्रविड़
9 – वसीम जाफर
9 – पारस डोगरा

चेतेश्वर पुजारा की पारी

चेतेश्वर पुजारा ने इस मैच में खबर लिखे जाने तक पहली पारी में एक छक्का और 23 चौकों की मदद से 378 गेंदों का सामना करते हुए 220 रन बना लिए थे और क्रीज पर मौजूद थे। पुजारा की टीम ने पहली पारी में 5 विकेट पर 444 रन बना लिए थे। इससे पहले छत्तीसगढ़ की टीम ने पहली पारी में कप्तान अमनदीप खारे की 203 रन की पारी और संजीत देसाई की 146 रन की पारी के दम पर 7 विकेट पर 578 रन बनाए थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles