नागपुर: मौजूदा विजेता विदर्भ ने रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2019-20) के आगामी 2019-2020 सीजन के पहले मैच के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. टीम की कमान फैज फजल (Faiz Fazal) के हाथों में ही है. विदर्भ (Vidarbha) को अपना पहला मैच नौ से 12 दिसंबर के बीच विजयवाड़ा के डॉ. गोकारराजू गांगाराजू एसीए क्रिकेट स्टेडियम में मेजबान आंध्र प्रदेश के खिलाफ खेलना है.
रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) का आगामी सीजन नौ दिसंबर से शुरू होना है. सैयद मुश्ताक अली टी20 में टीम में शामिल रहे दर्शन नालकंडे और ऋषभ राठौड़ को रणजी ट्रॉफी के पहले मैच के लिए टीम में जगह नहीं मिली है. विकेटकीपर जितेश शर्मा हालांकि टीम में हैं. 41 साल के टेस्ट क्रिकेटर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) को भी टीम में शामिल किया गया है.
विदर्भ के चयनकर्ताओं ने साथ ही अंडर-23 सी.के. नायडू ट्रॉफी के लिए भी टीम का ऐलान किया है, जहां टीम की कमान अथर्व ताइदे को सौंपी गई है.
विदर्भ की रणजी टीम: फैज फजल (कप्तान), अक्षय कोल्हर, वसीम जाफर, गणेश सतीश, मोहित काले, अक्षय वाडकर, आदित्य सरवटे, अक्षय वघारे, रजनीश गुरबानी, ललित यादव, यश ठाकुर, सुनीकेत बिनगेवार, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षय कारनेवर, आर. संजय.
विदर्भ अंडर-23 टीम (सीके नायडू ट्रॉफी): अथर्व ताइदे, सिद्धेस वाथ, पवन परनाते, नयन चाव्हाण, अनिरुद्ध चौधरी, याश राठौड़, सौरभ थुबिरकर, यश कदम, मोहित राउत, दर्शन नालकंडे, पर्थ रेखाडे, आदित्य ठाकरे, सौरभ दुबे, नचिकेत भुते, गौरव धोब्ले.